Jharkhand Election 2019: तेजस्वी ने ओवैसी को बताया भाजपा का एजेंट, कहा-BJP से मैच फिक्स

Jharkhand Assembly Election 2019. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 01:27 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: तेजस्वी ने ओवैसी को बताया भाजपा का एजेंट, कहा-BJP से मैच फिक्स
Jharkhand Election 2019: तेजस्वी ने ओवैसी को बताया भाजपा का एजेंट, कहा-BJP से मैच फिक्स

कोडरमा, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 - कोडरमा के बरका विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों के अंदर तीसरी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने महागठबंधन का वोट बांटने के लिए कई एजेंटों को उतारा है। उन्होंने एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के लोगों ने विपक्षी मतों का बंटवारा करने के लिए उनसे उम्मीदवार खड़ा कराया है। कुछ ही देर में उनके नेता यहां आएंगे और भाजपा के बारे में काफी कुछ बोलेंगे, लेकिन उनका मैच फिक्स है। वे जयनगर के पिपचो चौक स्थित मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी खालिद खलील के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सतगांवा में कोडरमा के राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में लड़ाई भाजपा और गठबंधन के बीच है। हम विकास की बाते करते हैं और भाजपा जाति, धर्म और नफरत का बीज बोती है।

भाजपा राज में प्याज सूंघकर खाने की नौबत : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को गिरिडीह के गावां फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने धनवार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के लिए समर्थन मांगा। कहा कि भाजपा राज में लोगों को प्याज सूंघकर खाने की नौबत आ गई है। उन्होंने झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की।

चुनाव बाद 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ जाएंगे रघुवर : रघुवंश

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा का 65 पार का नारा पूरी तरह से फेल हो जाएगा। इस चुनाव के बाद रघुवर दास झारखंड से 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ चले जाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंनेे कहा कि आज हुए मतदान में रघुवर दास के जीतने पर भी उन्हें संदेह है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से लोग तंग आ चुके हैं और बेरोजगारी, महंगाई से आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। कहा कि भाजपा के शासन में ही प्याज शतक और डेढ़ शतक लगा सकता है। रघुवंश प्रसाद ङ्क्षसह रविवार से कोडरमा और बरक_ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर महागठबंधन की सरकार बनेगी और महाराष्ट्र के जैसे ही यहां भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी