Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : रघुवर, सरयू समेत दिग्‍गजों ने भी डाले वोट, ये रही तस्‍वीरें

Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting. मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने पत्‍नी और बहू संग मतदान किया। सरयू राय ने भी वोट डाले।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 05:30 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : रघुवर, सरयू समेत दिग्‍गजों ने भी डाले वोट, ये रही तस्‍वीरें
Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : रघुवर, सरयू समेत दिग्‍गजों ने भी डाले वोट, ये रही तस्‍वीरें

जमशेदपुर, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting  मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने  जमशेदपुर के  भालूबासा में हरिजन स्‍कूल स्थित मतदान केंद्र पर पत्‍नी रुक्मिणी दास, बेटे ललित दास और बहू के साथ मतदान किया। वही मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे उन्‍हीं की कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय ने जमशेदपुरपश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के  डीएम मदन स्‍कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाले। जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्‍याशी सोनारी के मंदिर में पत्‍नी संग पूजा कर मतदान करने निकले। देखिए तस्‍वीरों में दिग्‍गजों का मतदान।  

 मतदान कर निकले सरयू राय। 

मतदान करने से पूर्व सोनारी के मंदिर में पूजा करते जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा प्रत्‍याशी देवेंद्र सिंह। 

मतदान कर निकले प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष व चक्रधरपुर के भाजपा प्रत्‍याशी लक्ष्‍मण गिलुवा। 

डीबीएमएस कदमा में पत्‍नी संग वोट डालकर निकले जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्‍याशी बन्‍ना गुप्‍ता। 

मां और बेट‍ियों संग वोट डालकर निकले जमशेदपुर पूर्वी से झाविमो प्रत्‍याशी अभय सिंह। 

बहरागोड़ा प्लस टू हाईस्कूल में बूथ संख्या 178 में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी  कुणाल षाडंगी पिता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षाडंगी और मां  बिनी षाडंगी के साथ मतदान करने पहुंचे। 

घाटशिला में महुलिशोल बूथ से मतदान कर बाहर निकले आजसू प्रत्याशी डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू।

खरसावां के खेलारीसाई स्थित प्राथमिक विद्यालय पर वोट देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व मीरा मुंडा!

मतदान करने के बाद विधायक दीपक बिरुवा! साथ में पत्नी बबीता बिरुवा!

पाताहातु मतदान केंद्र पर मतदान कर निकले पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी सांसद पत्‍नी गीता कोड़ा। 

प्राथमिक विद्यालय सालडीह से पत्नी के साथ मतदान कर बाहर निकलते सरायकेला के भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली।

जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने  मध्य विद्यालय कृष्णपुर में  पत्नी के साथ मतदान किया। 

जमशेदपुर के लोयोला स्कूल में पत्नी डेजी ईरानी के साथ वोट डालने पहुंचे टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. जेजे ईरानी।

चक्रधरपुर निर्वाचन क्षेत्र के कारमेल स्कूल बूथ नंबर 219 में विधायक शशिभूषण सामड ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 

मतदान कर बाहर निकली पोटका से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार।

chat bot
आपका साथी