Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : इनके जज्‍बे से ही मुस्‍कुराता लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें

Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting. दो किमी पैदल चलकर वोट डालने पहुंची 80 वर्षीय सुकुरमनी तो पोते का हाथ थाम 95 साल की कौशल्‍या। Picture

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:51 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : इनके जज्‍बे से ही मुस्‍कुराता लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें
Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting : इनके जज्‍बे से ही मुस्‍कुराता लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें

जमशेदपुर, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 2nd phase Voting जी हां, इन्‍हीं के जज्‍बे से लोकतंत्र मुस्‍कुराता है। न उम्र आड़े आ रही, न राह की दुश्‍वारियां। बस जज्‍बा खींच लाया मतदान केंद्र तक। 85 वर्षीय सकुरमनी दो मिलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने पहुंची तो 95 वर्षीय कौशल्‍या पोते का हाथ थामकर। किसी को पहली बार वोट डालने की खुशी  तो किसी को सबसे पहले वोट डालने का जुनून। बूथों पर मतदान के लिए लंबी कतारें। ये रही कोल्‍हान के 13 विधानसभा क्षेत्रों की तस्‍वीरें।

जमशेदपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची 95 वर्षीय कौशल्‍या। 

दो किमी पैदल चलकर वोट डालने पहुंची 80 वर्षीय सुकुरमनी

जमशेदपुर के भालूबासा मतदान केंद्र पर व्‍हील चेयर के सहारे पहुंची शिवकुमारी देवी। 

मानगो के ब्‍लू वेल्‍स स्‍कूल स्थित केंद्र पर मतदाताओं की कतार।

मानगो के ब्‍लू वेल्‍स स्‍कूल स्थित केंद्र पर मतदाताओं की कतार।

बाराद्वारी के एक बूथ पर 82 साल की लीलावती वोट डालने जाती।

प्रकाश मिडिल स्कूल मांगो में मतदाताओं की काफी भीड़।

बीपीएम हाई स्कूल बर्मामाइंस में मतदाताओं की लंबी कतार। 

बीपीएम हाई स्कूल बर्मामाइंस में मतदाताओं की लंबी कतार। 

मझगांव विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर महिला तदाताओं की लंबी कतार। 

चक्रधरपुर निर्वाचन क्षेत्र 56 के पोटरखोली बूथ में मतदान के लिए खड़े लोग। 

चक्रधरपुर निर्वाचन क्षेत्र 56 के पोटरखोली बूथ में मतदान के लिए खड़े लोग। 

चक्रधरपुर निर्वाचन क्षेत्र 56 के पोटरखोली बूथ में मतदान के लिए खड़े लोग। 

चक्रधरपुर निर्वाचन क्षेत्र 56 के पोटरखोली बूथ में मतदान के लिए खड़े लोग। 

धालभूमगढ़ प्रखंड के 153 नंबर बूथ डीएन ओड़िया मध्य विद्यालय में दिव्यांग मतदाता पाखी रे को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मदद कर बूथ तक ले जाती। 

 

मध्य विद्यालय जिलिंगबुरु मतदान केंद्र में मतदान करने आई बुधनी कुई।  

मतदान करने जाते 65 वर्षीय दिव्‍यांग जयसिंह।

धालभूमगढ़ प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय चतुर्वेदी बूथ संख्या 147 में 105 वर्ष की वृद्ध मतदाता दुली हांसदा ने मतदान किया। मतदान के बाद सीओ सदानंद महतो ने शाल ओढ़कर दुली हांसदा को सम्मानित किया।

पश्चिमी सिंहभूम के कोटगढ़ बूथ में वोट देकर निकलते दिव्यांग अनिल चतोंबा।

मुरुमडीह में पूनम कुमारी राउत ने पहलीबार वोट दिया। 

मुरुमडीह में पूनम कुमारी राउत ने पहलीबार वोट दिया। 

बंदगांव में 12 किलोमीटर चलकर वोट देने पहुंचे मतदाता। कतार में लगकर दिया वोट। 

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गतसारंडा के दीघा मतदान केंद्र में दोनों पैरों से दिव्‍यांग मतदाता को सीआरपीएफ के जवानों ने कंधे पर उठा कर मतदान केंद्र पहुंचाया और उसे मतदान करने में मदद की। 

chat bot
आपका साथी