IN PICS Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: वोटरों के इस जज्बे को सलाम, देखें तस्वीरें

IN PICS Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting ठंड के बावजूद यहां सुबह सात बजे के पहले से ही बूथों पर लंबी कतारें लग गई है। मतदाता पूरे जोश में हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:07 PM (IST)
IN PICS Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: वोटरों के इस जज्बे को सलाम, देखें तस्वीरें
IN PICS Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: वोटरों के इस जज्बे को सलाम, देखें तस्वीरें

रांची, जेएनएन। IN PICS Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। ठंड के बावजूद यहां सुबह सात बजे के पहले से ही बूथों पर लंबी कतारें लग गई है। मतदाता पूरे जोश में हैं। युवा वोटरों में खास उत्‍साह देखा जा रहा है। आइए तस्‍वीरों में देखें, लोकतंत्र को जिताने में जुटे इन योद्धाओं को...

चतरा के सिमरिया में मतदान केंद्र संख्या 176 कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में मतदाताओं की लगी लंबी कतार। यहां 40  मिनट  लेट से शुरू हुआ मतदान।

राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने वोट डालने के बाद सेल्‍फी जोन में फोटो खिचाई।

तेनुघाट में पहली बार मत का प्रयोग करने के बाद निधि कुमारी, बड़कागांव के आजसू प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने रजरप्पा सांडी स्थित मतदान केंद्र संख्या 199 पर किया पहला मतदान और बेरमो में निर्दलीय प्रत्याशी रामभजन लायक मतदान करने के बाद।

हजारीबाग के अमनारी में एक बूथ पर वोट डालने के लिए खड़े लोग।

हजारीबाग में विकलांग भाई मो. नवाज और मो.शमशाद ने वोट डाला।

कोडरमा के नवलशाही में वोट डालने के बाद आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता।

रामगढ़ के बूथ संख्या 46 में बीएलओ से टोकन प्राप्त करने के लिए मतदाताओं की लगी भीड़।

कोडरमा में एक मतदाता को गुलाब देकर स्‍वागत करते सुरक्षाकर्मी।

कांके विधानसभा के शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।

चतरा में मतदान केंद्र संख्या 176 कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में मतदाताओं की लगी लंबी कतार। यहां

40 मिनट लेट से शुरू हुआ मतदान।

चतरा के सिमरिया विधानसभा के केंद्र संख्या 101 पर मतदान के बाद स्‍याही का निशान दिखाते आजसू प्रत्याशी (लाल जैकेट में) मनोज चंद्रा। साथ में पत्नी प्रेमलता चन्द्रा व अन्य।

धनबाद के पिछरी बूथ् संख्या 247 में मतदान के लिए कतार में खड़े लाेग।

हटिया विधानसभा क्षेत्र के डॉन बॉस्को स्कूल में वोट के लिए मतदाताओं की लंबी कतार।

बरही विधानसभा के चौपारण में बूथ नंबर एक पर लगी लंबी कतार।

रांची के एक बूथ पर वोट देकर अपनी पहचान दिखाती वृद्धा।

chat bot
आपका साथी