Jharkhand Assembly Election 2019: सचिवालय, कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में छुट्टी; जरूर करें मतदान

Jharkhand Assembly Election 2019. फोटो पहचान पत्र नहीं है तो अन्य दस्तावेज से मतदान कर सकेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:10 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: सचिवालय, कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में छुट्टी; जरूर करें मतदान
Jharkhand Assembly Election 2019: सचिवालय, कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में छुट्टी; जरूर करें मतदान

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - सचिवालय, इसके संलग्न निदेशालयों एवं कार्यालयों, जिला कार्यालयों के अलावा तमाम उद्योगों, प्रतिष्ठानों आदि में गुरुवार को अवकाश रहेगा। कार्मिक विभाग तथा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में इसे अनिवार्य किया है ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें। उद्योगों एवं अन्य निजी प्रतिष्ठानों में कामगारों का सवैतनिक अवकाश देना अनिवार्य है। इसका अनुपालन नहीं करनेवाले उद्योगों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। 

दिखा सकते हैं ये दस्तावेज

किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र नहीं है तो वे 11 निर्धाारित दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी वोट दे सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, आरजीआइ अथवा एनपीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक अथवा डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक, विधायकों अथवा सांसदों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र तथा केंद्र, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी