Jharkhand Election 2019: हेमंत बोले, भाजपा-आजसू एक ही थैली के चट्टे-बट्टे; सरकार बनते ही भेजेंगे जेल

Jharkhand Assembly Election 2019 सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के एक माह के अंदर भाजपा व आजसू पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 04:35 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: हेमंत बोले, भाजपा-आजसू एक ही थैली के चट्टे-बट्टे; सरकार बनते ही भेजेंगे जेल
Jharkhand Election 2019: हेमंत बोले, भाजपा-आजसू एक ही थैली के चट्टे-बट्टे; सरकार बनते ही भेजेंगे जेल

रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के एक माह के अंदर भाजपा व आजसू पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा। भाजपा के हर कुकर्म की भागीदार आजसू पार्टी रही है। भाजपा व आजसू एक ही थैली के चट्टे -बट्टे हैं। जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। सिल्ली में इस बार झामुमो रिकार्ड बनाएगा। हेमंत गुरुवार को रांची के अनगड़ा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नए विधानसभा भवन में एक साजिश के तहत आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया। हेमंत सोरेन गुरुवार को अनगड़ा के टाटी मैदान में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। हेमंत ने कहा, भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। डबल इंजन में एक इंजन केंद्र व एक इंजन राज्य को लूटने में लगा है। अबुआ राज अबुआ दिशुम की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में पिछड़ी जाति के लिए 27 फीसद आरक्षण लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में सिल्ली से झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी व पूर्व विधायक अमित कुमार ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी