Jharkhand Assembly Election 2019: रांची में हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के लिए किया रोड शो

Jharkhand Assembly Election 2019 रांची विधानसभा क्षेत्र के झामुमो उम्‍मीदवार महुआ माजी के समर्थन में हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम को रोड शो किया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 10:55 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: रांची में हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के लिए किया रोड शो
Jharkhand Assembly Election 2019: रांची में हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के लिए किया रोड शो

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में झारखंड मुक्ति मोर्चा रेस हो गई है। शनिवार शाम को राजधानी रांची में हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्‍याशी महुआ माजी के लिए रोड शो किया। झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के समर्थन में रोड शो के दौरान हेमंत ने लोगों से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जेएमएम उम्‍मीदवार महुआ माजी भी हेमंत के साथ मौजूद रहीं।

हार देख बौखला गई है भाजपा : हेमंत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दावा किया कि भाजपा निश्चित हार देख बौखला गई है। यही वजह है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। शनिवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि सिसई में बूथ संख्या-36 पर गोलीबारी इसी का उदाहरण है। वहां तैनात अद्र्धसैनिक बलों के जवानों ने मतदाताओं पर लाठियां चलाईं और गोलियों की बौछार की। इस घटना में जिलानी अंसारी नाम के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इस कुकृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है। इस घटना में शामिल सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी