CM Yogi Rally: योगी बोले- कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा?

CM Yogi Rally in Jharkhand झारखंड के जामताड़ा में चुनावी सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा?

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 09:36 AM (IST)
CM Yogi Rally: योगी बोले- कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा?
CM Yogi Rally: योगी बोले- कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा?

धनबाद, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा मे पूरा जोर लगा दिया है। इसी क्रम में सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जामताड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा? उन्‍होंने कहा कि ये केवल मंदिर नहीं है ये भगवान की जन्मभूमि पर बनने वाला राष्ट्र मंदिर है, जिस पर भारत की आत्मा विराजमान होगी। जो भारत की न्यायपालिका, लोकतंत्र की ताकत का एहसास दुनिया को कराएगा। आदित्‍यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों में हिंदुओं ने 176 लड़ाई लड़ी, कई लाख हिंदू हताहत हुए रामजन्म भूमि को पाने के लिए। आज भारत के लोकतंत्र, न्यायपालिका की ताकत व भाजपा की सरकार है तो सुरक्षा का माहौल भी देंगे, और राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

उन्‍होंने देश में तमाम कुव्‍यवस्‍थाओं के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेवार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्‍टाचार की गंगोत्री है। देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर इसने हिन्‍दुस्‍तान की संस्‍कृति तक से खिलवाड़ किया। भारत का हर वनवासी, आदिवासी, दलित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति गर्व से कहेगा, यह हमारे राम का मंदिर है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस हर मामले को लटकाती थी, कांग्रेस के सहयोगी थे हिंदुओं को प्रताड़ित करते थे, अपमानित करते थे। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो, यह भी मोदी जी के कार्यकाल में ही संभव हो रहा है। सीएम ने कहा कि पांच वर्ष का मोदी जी का कार्यकाल भारत माता के लिए समर्पित है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर, पांच वर्ष का आगामी कार्यकाल गरीबों के साथ भारत माता की सुरक्षा के लिए, भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए मोदी जी कार्य कर रहे हैं। 

CM Yogi Rally in Jharkhand

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि याद करिए मोदी जी के कारण ही, जिस कांग्रेस के पाप और बेईमानी व भ्रष्टाचार के कारण, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से हिंदुओं, बौद्धों, सिखों को भागकर आना पड़ा था। आज नागरिकता कानून में संशोधन के कारण उन सभी नागरिकता मिल जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में पांच अस्पताल बनवाए। यूपी के सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के एक लाख युवाओं को रोजगार दिया। उज्‍ज्‍वला के जरिये माताओं और बहनों की जिंदगी आसान बनाई। योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाया। अब पाकिस्‍तान भूलकर भी हमें आंख नहीं दिखाता। आदित्‍यनाथ ने जामताड़ा की सभा में कहा कि पाक की छाती पर मूंग दलने के लिए कश्मीर से अनुच्छेद-370 को उखाड़ फेंका। अब कश्मीर में विकास होगा और कोई झारखंड का युवा, जो कश्मीर में कमाने गया है, तो वहीं जमीन लेकर बसना चाहे तो बस सकता है। नागरिकता कानून पास होने से सभी को भारत की नागरिकता मिल जाएगी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इससे दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्‍त किया है। दुनिया के पीड़ितों के लिए भारत सदैव खड़ा रहा है और भाजपा ने इसी को और मजबूत किया है।
chat bot
आपका साथी