Jharkhand Assembly Election 2019 : सीएम आज चाईबासा में देंगे चुनावी रणनीति को धार, चुनाव प्रभारी ओम माथुर भी रहेंगे मौजूद

Jharkhand Assembly Election 2019. नामांकन खत्म होते ही भाजपा की कोल्हान स्तरीय पहली बैठक चाईबासा में होगी। इसमें सीएम और प्रदेश चुनाव प्रभारी मौजूद रहेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:44 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : सीएम आज चाईबासा में देंगे चुनावी रणनीति को धार, चुनाव प्रभारी ओम माथुर भी रहेंगे मौजूद
Jharkhand Assembly Election 2019 : सीएम आज चाईबासा में देंगे चुनावी रणनीति को धार, चुनाव प्रभारी ओम माथुर भी रहेंगे मौजूद

चाईबासा, जेएनएन। झारखंड में होने जा रहे दूसरे चरण के चुनाव को लेकर भाजपा कोल्हान में मजबूत किलेबंदी की तैयारी में जुट गयी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चाईबासा आ रहे हैं। यहां वे कोल्हान स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में कोल्हान की सभी 14 सीटों के प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है।

यह बैठक अमलाटोला में टीवीएस शोरूम के ऊपर बने सभागार में दोपहर 3 बजे शुरू होगी। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी इस बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम झामुमो का गढ़ रहा है। 2014 के चुनाव में भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आयी थी। पार्टी इस चुनाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की हर कवायद कर रही है। यही वजह है कि नामांकन खत्म होते ही कोल्हान स्तरीय पहली बैठक चाईबासा में रखी गयी है। 

chat bot
आपका साथी