Jharkhand Assembly Election 2019: पांचवें चरण के 13 प्रत्याशियों को महज अक्षर ज्ञान

Jharkhand Election 2019 16 विधानसभा सीटों पर 20 दिसंबर को पांचवा चरण का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव मैदान में खड़े कुल प्रत्याशियों में से 13 को महज अक्षर ज्ञान है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 11:58 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: पांचवें चरण के 13 प्रत्याशियों को महज अक्षर ज्ञान
Jharkhand Assembly Election 2019: पांचवें चरण के 13 प्रत्याशियों को महज अक्षर ज्ञान

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 पांचवें चरण के जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे, वहां चुनाव मैदान में खड़े कुल प्रत्याशियों में से 13 को महज अक्षर ज्ञान है। इससे इतर पांच पांचवीं, 21 आठवीं, 42 वीं 10वीं तथा 61 12वीं उत्तीर्ण हैं। इससे इतर 41 ग्रेजुएट, 22 ग्रेजुएट प्रोफेशनल, तीन डॉक्टरेट तथा 28 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इन उम्मीदवारों में से 24 की औसत आयु 25 से 30 वर्ष, 61 की 31 से 40, 88 की 41 से 50, 36 की 51 से 60, 22 की 61 से 70, जबकि चार की औसत आयु 71 से 80 वर्ष के बीच है।

chat bot
आपका साथी