Jharkhand Assembly Election 2019: संताल की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पूरी ताकत झोंकेगी भाजपा, अमित शाह करेंगे शुभारंभ

Jharkhand. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद यात्रा की कमान संभालेंगे। वे संताल में छह दिनों तक कैंप करेंगे। सीएम 19 से 24 तक संताल में यात्रा के तहत 581 किमी की दूरी तय करेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:51 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: संताल की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पूरी ताकत झोंकेगी भाजपा, अमित शाह करेंगे शुभारंभ
Jharkhand Assembly Election 2019: संताल की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पूरी ताकत झोंकेगी भाजपा, अमित शाह करेंगे शुभारंभ

रांची, राज्य ब्यूरो। संताल भाजपा के एजेंडे में कितना अहम है, इसका अंदाज इस बात से लग सकता है कि मुख्यमंत्री छह दिनों तक इस क्षेत्र में लगातार कैंप करेंगे। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा संताल में 18 सितंबर से शुरू हो रही है। सीएम इस आशीर्वाद यात्रा में न सिर्फ शामिल होंगे बल्कि 24 सितंबर तक संताल में कैंप कर यात्रा के तहत लगभग 581 किलोमीटर की दूरी भी तय करेंगे।

18 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संताल के जामताड़ा से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जामताड़ा के काली मंदिर मैदान में अमित शाह जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। संताल में शाह के स्तर से शुरू की जाने वाली जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के आगे की कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं संभालेंगे।

कब-कब कहां रहेंगे मुख्यमंत्री 19 सितंबर : मिहिजाम, बांदो, नाला यज्ञ मैदान, कुंडहित, मसलिया दलाही, मसलिया प्रोपर व दुमका गांधी मैदान। प्रत्येक स्थान पर होगा सीएम का संबोधन। रात्रि विश्राम दुमका। 20 सितंबर : शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान, पाकुडिय़ा चौक, बड़कियारी, महेशपुर अंबेडकर चौक, शहरग्राम, हिरणपुर-सुभाष चौक, पाकुड़ सिद्धू-कान्हू पार्क के सामने। रात्रि विश्राम पाकुड़।  21 सितंबर : आमड़ापाड़ा चौक-वाया शहरग्राम, लिट्टीपाड़ा चौक, धरमपुर मोड़ (पहाडिय़ा समाज द्वारा स्वागत), बरहेट-पेट्रोल पंप चौक सभा, पंचकठिया शहीद मैदान, बोरियो।   22 सितंबर : साहिबगंज-रेलवे मैदान सभा, बांझी, बोआरीजोर, भोरीचक, ललमटिया, महागामा, पत्थरगामा, गांधी ग्राम, गोड्डा कारगिल चौक।  23 सितंबर : पोड़ैयाहाटा ब्लॉक मैदान, हंसडीह चौक, नोनीहाट, बासुकीनाथ-नंदी चौक, फूलोझानो चौक-इंडोर स्टेडियम दुमका, महबोना, रामगढ़। रात्रि विश्राम जामताड़ा। 24 सितंबर : करमाटांड विद्यासागर जी की कर्मस्थाली 'नंदन-कानन', सारठ-बाजार चौक, सिमरामोड़, पथरोल चौक, मधुपुर, डालमिया कूप चौराहा, चांदडीह चौक, देवघर आर मित्रा। कार्यक्रम के बाद रांची वापसी।

chat bot
आपका साथी