Jharkhand Assembly Election 2019: चतरा से भाजपा उम्‍मीदवार जनार्दन ने भरा पर्चा, डालटेनगंज-पांकी में भी नामांकन; तस्‍वीरें

Jharkhand Assembly Election 2019 चतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष तीन सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 12:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 02:36 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: चतरा से भाजपा उम्‍मीदवार जनार्दन ने भरा पर्चा, डालटेनगंज-पांकी में भी नामांकन; तस्‍वीरें
Jharkhand Assembly Election 2019: चतरा से भाजपा उम्‍मीदवार जनार्दन ने भरा पर्चा, डालटेनगंज-पांकी में भी नामांकन; तस्‍वीरें

रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019: चतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के समक्ष उन्होंने तीन सेट में नामांकन के पर्चे दाखिल किए। नामांकन के समय उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं अन्य प्रस्तावक और समर्थक मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना उनकी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं को लेकर बहुत सारे कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। डबल इंजन की सरकार से ही झारखंड का अपेक्षित विकास संभव है।

डाल्टेनगंज सीट से नामांकन दाखिल करते भाजपा प्रत्‍याशी आलोक चौरसिया।

लोहरदगा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी सुखदेव भगत नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

पांकी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते भाजपा के उम्‍मीदवार शशि भूषण प्रसाद मेहता।

पलामू के छतरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने नामांकन किया। उनके नामांकन के क्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहीं।

गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र नाथ तिवारी ने किया नामांकन।

chat bot
आपका साथी