Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

Jharkhand Election 2019. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 10:20 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित
Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड के सभी मतदान केंद्र तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग ने सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस अवधि में मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में जिला नोडल पदाधिकारियों को तंबाकू के दुष्परिणामों से मतदाताओं को अवगत कराने की जवाबदेही सौंपी गई है। मतदान केंद्रों के आसपास तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड भी लगाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी