Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन पर सुदेश बोले, 13 सीटें कर दी लॉक-उनके जवाब का अब भी इंतजार

Jharkhand Assembly Election 2019 सुदेश ने कहा कि उन्‍हें अब भी भाजपा के जवाब का इंतजार है। सुदेश ने कहा कि उनकी 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:14 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:15 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन पर सुदेश बोले, 13 सीटें कर दी लॉक-उनके जवाब का अब भी इंतजार
Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा-आजसू गठबंधन पर सुदेश बोले, 13 सीटें कर दी लॉक-उनके जवाब का अब भी इंतजार

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-आजसू गठबंधन की मुश्किलें अब भी बरकरार है। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरुवार को कहा कि आजसू पार्टी 13 सीटों पर उम्‍मीदवार खड़ा कर इसे लॉक कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आजसू गठबंधन में 17 सीटों पर अब भी अड़ी है। सुदेश ने कहा कि उन्‍हें अब भी भाजपा के जवाब का इंतजार है। सुदेश ने कहा कि उनकी 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। इस क्रम में कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल होनेवाले प्रदीप बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस उन्हें घाटशिला के बजाय दूसरी सीट से चुनाव लड़ाना चाहती थी। यह उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता के साथ गलत होता। वे घाटशिला से चुनाव की तैयारी कर चुके थे। बताया गया कि कांग्रेस बलमुचू को मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरुद्ध चुनाव में खड़ा करना चाह रही थी।

chat bot
आपका साथी