Jharkhand Assembly Election 2019: रामेश्वर, त्रिपाठी व कमलेश समेत 69 ने दाखिल किए पर्चे

Jharkhand Assembly Election 2019 प्रथम चरण में 13 सीटों पर चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। यहां 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:14 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 05:17 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: रामेश्वर, त्रिपाठी व कमलेश समेत 69 ने दाखिल किए पर्चे
Jharkhand Assembly Election 2019: रामेश्वर, त्रिपाठी व कमलेश समेत 69 ने दाखिल किए पर्चे

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019  प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव तथा पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, सुधा चौधरी व कमलेश सिंह समेत 69 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रथम चरण में अब तक 76 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। बुधवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

सोमवार को चतरा से 03, गुमला से 02, विशुनपुर से 06, लोहरदगा से 04, मनिका से 01, लातेहार से 01, पांकी से 06, डालटनगंज से 09, विश्रामपुर से 09, छतरपुर से 03, हुसैनाबाद से 06, गढ़वा से 07 तथा भवनाथपुर से 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। लोहरदगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने नामांकन दाखिल किया, जबकि इसी सीट से श्रीमती नीरू शांति भगत ने आजसू उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे हैं।

भवनाथपुर विस सीट के लिए कांग्रेस से केपी यादव, झाविमो से विजय केशरी, भाकपा से रामेश्वर अकेला, सपा से अनूप तिवारी ने पर्चे भरे हैं। कांग्रेस से केएन त्रिपाठी ने डालटनगंज विस सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है। पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने जदयू से छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्चा भरा है। पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद से नामांकन दाखिल किया है। राजद से सत्यानंद भोक्ता ने चतरा सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी