Haryana Assembly Election 2019: अब वोटर नेताओं के भाग्‍य विधाता

Haryana Assembly Election 2019 में अब मतदाता नेताओं के भाग्‍य विधाता होंगे। चुनाव प्रचार के बाद अब जनता की बारी है और कल सुबह शुरू होने वाले मतदान में वह अपना फैसला करेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:46 AM (IST)
Haryana Assembly Election 2019: अब वोटर नेताओं के भाग्‍य विधाता
Haryana Assembly Election 2019: अब वोटर नेताओं के भाग्‍य विधाता

चंडीगढ़, जेएनएन। Haryana Assembly Election 2019 में अब जनता की बारी है। राज्‍य के वोटर अब नेताओं के भाग्‍य विधाता होंगे। राज्‍य में सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। जनता के फैसले का खुलासा 24 अक्‍टूबर को होगा और तय होगा कि किस दल और नेताओं की दीवाली रंग-बिरंगी होगी। राज्‍य में वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

हरियाणा में एक पखवाड़े से चला आ रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो गया। इसके साथ ही सभी 90 हलकों में प्रत्याशियों के प्रचार में दौड़ रहे वाहनों के पहिये थम गए। अब आज सुबह से प्रत्याशी व उनके समर्थक घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क साधने में जुटे हैं।

कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी वोटिंग, ईवीएम में कैद होगा जनता का फैसला

विधानसभा चुनाव के मद्देनतर उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली सहित तमाम राज्यों से जुड़ी हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे प्रदेश में शराब ठेके बंद कर दिए गए हैं और दूसरे राज्यों में भी हरियाणा से सटे तीन किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद रहेगी। हरियाणा पुलिस के साथ सुरक्षा बलों की टुकडिय़ां फ्लैग मार्च कर रही हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

पड़ोसी राज्यों से लगती हरियाणा की सीमाएं सील, सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

वहीं, प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर सियासी दलों से जुड़े सभी बाहरी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्र से बाहर करने के लिए अभियान चलाया गया। इसके बावजूद बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के बाहरी वर्कर व नेता सामुदायिक केंद्र, गेस्ट हाउस, सराय और स्थानीय कार्यकर्ताओं के घरों में ठहरे हुए हैं। इन सबको को आज यह पूरी तरह खाली करना होगा।

75 हजार जवानों के साथ फील्ड में 21 विशेष अधिकारी

राज्‍य के डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है। चुनाव ड्यूटी में अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियों के साथ 75 हजार पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। सभी रेंज एडीजीपी/आइजी, पुलिस आयुक्त और एसपी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: म‍हज तीन यात्रियों को लेकर 1581 किलाेमीटर के सफर पर रवाना हुई यह स्‍पेशल ट्रेन

उन्‍होंने बताया कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए 21 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विभिन्न जिलों में लगाया गया है। प्रत्याशियों द्वारा नकदी, शराब व प्रलोभन की अन्य वस्तुओं के वितरण को रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड और निगरानी टीमों ने चेकिंग तेज कर दी है। होटल, सरायों, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

--------------

- कुल सीटें-       90 

- मतदान केंद्र- 19578

मतदाताओं की संख्‍या के अनुसार सबसे बड़ा क्षेत्र- बादशाहपुर (396281 वोटर्स)

मतदाताओं की संख्‍या के अनुसार सबसे छोटा क्षेत्र- नारनौल (144066 वोटर्स)

------------

-कुल प्रत्‍याशी - 1169

 पुरुष प्रत्‍याशी- 1064

महिला प्रत्‍याशी- 104

थर्ड जेंडर- 01

---------

कुल मतदाता-  1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525

पुरुष मतदाता- 98 लाख 78 लाख  42

महिला मतदाता- 85 लाख 12 हजार 231

थर्ड जेंडर मतदाता- 252

प्रवासी मतदाता - 724

सर्विस मतदाता- 107955

- फरीदाबाद जिल में सबसे अधिक 15 लाख 12 हजार 47 मतदाता

- चरखी दादरी जिले में सबसे कम 3 लाख  82 हजार 329 मतदाता

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी