PM Modi's rally in Faridabad : 'मनो-रथ' को 75 पार लगाने आएंगे PM, यहां पढ़ें- रैली से जुड़ी हर बात

PM Modi की इस रैली में फरीदाबाद जिला से छह पलवल व मेवात से तीन-तीन और गुरुग्राम जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को मोदी का आशीर्वाद मिलेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:19 AM (IST)
PM Modi's rally in Faridabad : 'मनो-रथ' को 75 पार लगाने आएंगे PM, यहां पढ़ें- रैली से जुड़ी हर बात
PM Modi's rally in Faridabad : 'मनो-रथ' को 75 पार लगाने आएंगे PM, यहां पढ़ें- रैली से जुड़ी हर बात

फरीदाबाद [बिजेंद्र बंसल]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजयी रथ को 75 पार लगाने के लिए सोमवार दक्षिण हरियाणा से प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। मोदी औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-61 के ट्रांसपोर्ट नगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में फरीदाबाद जिला से छह, पलवल व मेवात से तीन-तीन और गुरुग्राम जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को मोदी का आशीर्वाद मिलेगा। 8 सितंबर को रोहतक में मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनअशीर्वाद रैली के समापन पर विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था। इस रैली में मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नमोहर की तरह मनोहर बताया था। मोदी की बल्लभगढ़ रैली के बाद राज्य में तीन और रैलियां प्रस्तावित हैं। 15 अक्टूबर को भी मोदी चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में रैली करेंगे। इसके बाद 18 अक्टूबर को सिर्फ हिसार में एक रैली करेंगेे। अभी मोदी की 18 अक्टूबर को दूसरी रैली भी कराई जा सकती है। बल्लभगढ़ रैली में मोदी के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश प्रभारी डॉ.अनिल जैन रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने चुनावी कार्यक्रमों की वजह से इस रैली में उपस्थित नहीं रह पाएंगे।

इन 15 सीटों के भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा मोदी आशीर्वाद फरीदाबाद-नरेंद्र गुप्ता पृथला-सोहनपाल छोकर बल्लभगढ़- मूलचंद शर्मा तिगांव-राजेश नागर बड़खल-सीमा त्रिखा एनआइटी-नगेंद्र भड़ाना पलवल-दीपक मंगला होडल- जगदीश नायर हथीन -प्रवीण डागर नूंह- जाकिर हुसैन फिरोजपुर झिरका- नसीम अहमद पुन्हाना- नौक्षम चौधरी बादशाहपुर- मनीष यादव गुरुग्राम- सुधीर सिंगला सोहना- संजय सिंह

2014 में 15 में से सिर्फ छह पर ही हुई थी भाजपा की जीत

मोदी की यह रैली भाजपा के लिए इसलिए भी बड़ी अहमियत रखती है कि प्रधानमंत्री जिन 15 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली संबोधित करने आ रहे हैं,इनमें से 2014 में भाजपा ने सिर्फ छह ही सीट जीतीं थी। पलवल और मेवात की छह सीटों पर भाजपा हार गई थी। इसके अलावा फरीदाबाद जिला की छह में से सिर्फ तीन सीट ही जीती थी। गुरुग्राम की जिन तीनों सीटों के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं, उन पर भाजपा प्रत्याशी ही जीते थे।

ऐसे पहुंचे मोदी रैली तक

फरीदाबाद की तरफ से : प्रशासन ने फरीदाबाद बाइपास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली तक पहुंचने के लिए मुख्य रास्ता बनाया है। ताकि शहर का अंदरुनी यातायात प्रभावित नहीं हो।

गुरुग्राम की तरफ से : गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से सैनिक कॉलोनी, बीके चौक, नीलम पुल, अजरोंदा चौक से बाटा चौक की रोड से बाइपास रोड।वहां से सीधा रैली स्थल।

सोहना की तरफ से : पाली-बल्लभगढ़ रोड से सोहना पुल पार करके राष्ट्रीय राजमार्ग पर। यहां से बाटा चौक की तरफ से बाइपास।

पलवल और मेवात की तरफ से : गांव कैली से बाइपास रोड। मलेरना चौक से रैली स्थल।

दिल्ली की तरफ से : बदरपुर बॉर्डर से बाइपास रोड। यहां से रैली स्थल।

सूरजकुंड रोड की तरफ से : बड़खल चौक से बाइपास रोड। यहां से रैली स्थल।

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी PC चाको की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व AAP विधायक अलका लांबा

Odd-Even: महिलाओं को मिलेगी छूट, प्राइवेट सीएनजी कारों को AAP सरकार ने दिया झटका

Delhi Metro: 30 लाख यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच; सफर होगा और आसान

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी