Lok Sabha Elections: डेरे ने बढाई सियासी सक्रियता, नामचर्चा के बहाने होगी राजनीतिक चर्चा

लोकसभा चुनाव आते ही एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की सक्रियता बढ़ गई है। डेरे में रविवार को जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:22 AM (IST)
Lok Sabha Elections: डेरे ने बढाई सियासी सक्रियता, नामचर्चा के बहाने होगी राजनीतिक चर्चा
Lok Sabha Elections: डेरे ने बढाई सियासी सक्रियता, नामचर्चा के बहाने होगी राजनीतिक चर्चा

जेएनएन, सिरसा। लोकसभा चुनाव आते ही एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की सक्रियता बढ़ गई है। डेरा की संगत से जुड़े राजनीतिक विंग ने अंदरखाते श्रद्धालुओं को चुनाव के समय एकजुट होकर वोट करने का आह्वान किया है।

बेगू रोड स्थित रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में रविवार को जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिरसा जिले के सभी ब्लाक के श्रद्धालु भाग लेंगे। सूत्र के अनुसार डेरा के 71वें रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां दिवस पर रविवार को सायं तीन से पांच बजे तक नामचर्चा कार्यक्रम होगा। हालांकि अभी सिरसा लोकसभा सीट का चुनाव होने में अभी करीब तीन सप्ताह का समय शेष है, लेकिन डेरे के जिम्मेदार चाहते हैं कि अभी से श्रद्धालुओं को एकजुट होने का आह्वान किया जाए।

पहले भी राजनीति में रही है दखलंदाजी

पूर्व में भी डेरे की राजनीतिक दखलंदाजी रही है। डेरा प्रमुख के सामने राजनीतिक दल नतमस्तक रहे हैं और उनसे समर्थन मांगने पहुंचते रहे हैं। अगस्त 2017 में डेरा प्रमुख को अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहरा दिया और वे इस मामले में जेल में बंद हैं। डेरा सच्चा सौदा का खासा प्रभाव पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में है। इस बार डेरे की गतिविधियां कम रही हैं लेकिन एक बार फिर से डेरे के श्रद्धालु इकट्ठे हो सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी