गुजरात: उपचुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं में जंग, पूर्व मंत्री चौधरी के विरोध में आए सांसद

चुनाव आयोग ने गुजरात की चार सीटों पर 21 अक्‍टूबर को चुनाव व 24 अक्‍टूबर को परिणाम घोषित करने का एलान किया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 05:29 PM (IST)
गुजरात: उपचुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं में जंग, पूर्व मंत्री चौधरी के विरोध में आए सांसद
गुजरात: उपचुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं में जंग, पूर्व मंत्री चौधरी के विरोध में आए सांसद

शत्रुघ्‍न शर्मा, अहमदाबाद। गुजरात की 4 सीट पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। थराद सीट पर पूर्व मंत्री शंकर चौधरी का विरोध खुद भाजपा सांसद परबत पटेल कर रहे हैं, जबकि अल्‍पेश पटेल इस चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। भाजपा धारा 370, सरदार सरोवर बांध को उपचुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायक अल्‍पेश ठाकोर राधनपुर सीट से ही अपनी दावेदारी कर रहे हैं लेकिन गुजरात की 6 में से 4 सीट अमराईवाडी, थराद, खेरालू व लूनावाडा के ही उपचुनाव घोषित किए गए हैं। इन चारों सीट से चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं। 

21 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

राधनपुर, बायड सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा जबकि द्वारका व मोरवा हडफ सीट का विवाद अदालत में लंबित है। चुनाव आयोग ने इन चार सीटों पर 21 अक्‍टूबर को चुनाव व 24 अक्‍टूबर को परिणाम घोषित करने का ऐलान किया है। इसके लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 5 अक्‍टूबर तक नाम दाखिल किया जा सकेगा। कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरह मुद्दाविहीन नजर आ रही थी लेकिन नए मोटर वाहन कानून ने उसे बडा मुद्दा दे दिया जबकि भाजपा धारा 370, सरदारसरोवर नर्मदा बांध व स्‍टेच्‍यू ऑफ युनिटी के नाम पर रणनीति बना रही है। 

 सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा

थराद सीट पर पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी सबसे बडे दावेदार माने जा रहे थे लेकिन इस सीट से इस्‍तीफा देने वाले सांसद परबत भाई पटेल ने स्‍थानीय नेता के नाम पर चौधरी का विरोध शुरु कर दिया है। परबत भाई अपने पुत्र शैलेष पटेल को यहांसे चुनाव लडाना चाहते हैं। परबत भाई ने ही सांसद बनने के बाद इस सीट से इस्‍तीफा दिया था इसलिए उनकी मांग को हल्‍के में नहीं लिया जा सकता है। वे यह भी कहते हैं कि प्रत्‍याशी का अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा, कोई नेता खुद दावेदारी नहीं जता सकता। 

गौरतलब है कि राधनपुर सीट पर अल्‍पेश की दावेदारी के चलते शंकर चौधरी के लिए थराद सीट ही बचती है। चौधरी यहां लंबे समय से जनसंपर्कमें जुटे हुए हैं लेकिन परबत पटेल उनकी दावेदारी को चुनौती दे रहे हैं। 

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी 

अमराईवाडी सीट पर कमलेश पटेल, महेश कुशवाहा, थराद में पूर्व विधायक रमीला देसाई को भाजपा की ओर से दावेदार माना जा रहा है वहीं लूनावाडा में जे पी पटेल सबसे बडे दावेदार हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रत्‍याशी चयन के लिए विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्‍त किए हैं। वरिष्‍ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया बताते हैं कि इन सीटों पर कांग्रेस युवा नेताओं को अधिक प्राथमिकता देगी।गत चुनाव में हारने वाले नेताओं को दुबारा उम्‍मीदवार बनाए जाने की संभावना कम रहेगी। उपचुनाव के लिए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभी ताल ठोक रही है, कांग्रेसके साथ तालमेल नहीं हुआ तो एनसीपी सभी चारों सीट पर उम्‍मीदवार उतार सकती है। एनसीपी की कमान वरिष्‍ठ नेता शंकरसिंह वाघेला संभाल रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी