Delhi Election 2020 : वजीरपुर के AAP विधायक राजेश गुप्ता का रिपोर्ट कार्ड, जनता की क्या है राय

विधायक राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता भी हैं। वह दिल्ली के एक मात्र विधायक है जो दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्य हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 04:00 PM (IST)
Delhi  Election 2020 : वजीरपुर के AAP विधायक राजेश गुप्ता का रिपोर्ट कार्ड, जनता की क्या है राय
Delhi Election 2020 : वजीरपुर के AAP विधायक राजेश गुप्ता का रिपोर्ट कार्ड, जनता की क्या है राय

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विधायक राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता भी हैं। वह दिल्ली के एक मात्र विधायक है, जो दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्य हैं। वह विधानसभा की जांच कमेटी के चेयरमैन भी हैं। वह पहली बार विधायक बने हैं।

वह थियेटर आर्टिस्ट हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका स्थित फिल्म अकेडमी में चले गए थे। लेकिन जब देश में अन्ना का आंदोलन शुरु हुआ तो समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना को लेकर वहां से वापस लौट गए और आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। जब अरविंद केजरीवाल ने आप का गठन किया तो उन्हें वर्ष 2015 के चुनाव में प्रत्याशी

विधायक का नाम- राजेश गुप्ता

विधानसभा क्षेत्र- वजीरपुर

राजनीतिक दल - आम आदमी पार्टी

शिक्षा- 12 वीं पास

परिवार के सदस्य- पत्नी व एक बेटी

उम्र- 41 वर्ष

पोलिंग स्टेशन की संख्या -182

कुल मतदाता- 179520

पुरुष मतदाता- 99594

महिला मतदाता- 79889

अन्य- 37

उपलब्धियां

- वजीरपुर में चार मंजिला वृद्धाश्रम का निर्माण कराया, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया

- वजीरपुर जेजे कालोनी, वजीरपुर गांव व अशोक विहार फेस दो में तीन स्कूल बनााए गए, चार स्कूलों का निर्माण कार्य जारी है।

- मौजूदा सभी स्कूलों का कायाकल्प कराया और उनमें बच्चों की शिक्षा के लिए सुविधाआें का विस्तार कराया

- चार नए ऑडिटोरियम बनवाया, वजीरपुर गांव में स्केटिंग मैदान का निर्माण कराया

- दीपचंद बंधु अस्पताल जब बना तो उसमें कोई सुविधाएं नहीं थीं। उसमें जांच, मुफ्त दवाई, चिकित्सक से लेकर हर तरह की सुविधाओं का विस्तार कराया।

- आठ मोहल्ना क्लिनिक बनाए गए।

- पूरे विधानसभा क्षेत्र में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

- वजीरापुर गांव में अंबेडकर चौपाल बनवाया।

- पूरी दिल्ली में सर्वाधिक एलइडी लाइटें वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए।

- सत्तर करोड़ की लागत से सालों पुरानी सीवर लाइनों को जापानी तकनीक से बदलवाने का काम शुरू कराया, यह काम अस्सी फीसद तक पूरा हो चुका है।

- वजीरपुर जेजे कालोनी व औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों, गलियों का निर्माण कराए गए

- पार्कों में ओपन जिम व झूले लगवाए गए।

- बड़ी संख्या में नए शौचालय बनाए गए और जर्जर शौचालयों का नये सिरे से निर्माण कराया गया।

- क्षेत्र में पांच नए बस स्टैंड बनाकर यात्रियों को सुविधाएं दी गईं।

दावों का पोस्टमार्टम

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के महेंद्र नागपाल दूसरे नंबर पर रहे थे। इनका कहना है कि पांच सालों में विकास के नाम पर केवल प्रचार किया गया। काम कुछ भी नहीं हुआ।

-क्षेत्र में पेयजल किल्लत बड़ी समस्या है। पानी के झगड़े में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

- वजीरपुर छठ घाट के निर्माण के लिए साढे तीन करोड़ की योजना बनाई गई, लेकिन यह रकम कहां खर्च हुआ, कुछ पता नहीं चला।

- वजीरपुर जेजे कालोनी की झुग्गी के लोगों को फ्लैट देेने पर सत्तर हजार जमा कराए थे, लेकिन लोगों को आज तक फ्लैट नहीं मिला।

- वजीरपुर जेजे कालोनी व औद्योगिक की झुग्गियों में गंदगी से लोग बेहाल हैं।

- बड़े नाले की साफ नहीं हो पाया, जिससे सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है।

- पांच साल में कोई बडी योजना नहीं लागू की गई।

- सीवर जाम हैं लोग पैसे देकर सफाई कराते हैं।

- स्ट्रीट लाइटें ख्रराब पड़ी हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

- वजीरपुर जेजे कालोनी के पार्क बदहाल हैं।

- बुजुर्गों, दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिल रही है।

- गत चुनाव में 70 वायदे किए गए थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरे, वाई फाई, कॉलेज अस्पताल नहीं खुले।

- दीपचंद बंधु अस्पताल में दवाइयां, डाक्टर नहीं हैं, एक्सरे मशीनें खराब पड़ी हैं।

जनता की राय

स्थानीय निवासी श्याम ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में विकास के कार्य ताे हुए। विधायक ने अपने स्तर से भरसक प्रयास किया। लेकिन जितनी उम्मीद थी उतने विकास कार्य नहीं हुए हैं। कालोनियों की सड़कें जर्जर पड़ी हुई हैं। सीवर जाम की समस्या बरकरार है।

बलिराम जाटव ने कहा कि मौजूदा विधायक के कार्यकाल में वजीरपुर के विकास में कई आयाम जुडे़। कालोनियों में गलियां, नालियां बनाई गईं। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पेयजल की आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र व गांव में काफी काम किए गए। विधायक का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा।

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि 2015 के बाद विकास की कई योजनाएं लागू की गई। नए स्कूल बनाए गए। अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गई। सीवर जाम की समस्या से निजात की योजना पर काम शुरु हुआ। हाल में ही वृद्धाश्रम भी चालू किया गया।

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र लालजी जयसवाल ने बताया कि विधायक ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग अलग जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाए और महिलाओं को बस में यात्रा फ्री करवा दिया। कई मोहल्ला क्लिनिक खुलवाए गए। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें बनाई गईं।

ऐसे हों हमारे विधायक

-लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें

- अपने विधानसभा क्षेत्र से पूरी तरह से परिचित हों

- विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव न करे

chat bot
आपका साथी