Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र का हाल, जानिए क्या चाहती है जनता

जनता के अनुसार सड़कों पर साफ-सफाई की ज्‍यादा जरूरत है और सुरक्षा के लिहाज से भी काम और करने की जरूरत है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 04:15 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र का हाल, जानिए क्या चाहती है जनता
Delhi Assembly Election 2020: पढ़ें विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र का हाल, जानिए क्या चाहती है जनता

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। महेंद्र यादव, पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। विकास नगर वार्ड से इन्होंने निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाया था और उसमें जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे। इसमें भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गहलोत को हराया था। दोबारा वर्ष 2015 में हुए चुनाव में इन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह को हराया था।

यह भी जानें

विधायक का नाम-- महेंद्र यादव

विधानसभा क्षेत्र-- विकासपुरी

उम्र-- 56

राजनीतिक दल-- आप

विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या--374

कुल मतदाता-- 381112

पुरुष मतदाता-- 212531

महिला मतदाता-- 168574

अन्य-- 7

(2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान के आंकड़े)

उपलब्धियां

1- विधानसभा क्षेत्र में 480 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई

2- 110 किलोमीटर सीवर की लाइन बिछाई गई

3- स्कूलों में तीन नई बिल्डिंग के निर्माण के अलावा 440 नए कमरे बनाए गए

4- रणहौला गांव में आइटीआइ की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा किया गया

5- बक्करवाला में पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्य हो रहा है

6- 18 मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं

7- निलोठी व रणहौला में पुल का निर्माण कार्य हो रहा है

8- पंखा रोड ड्रेन पर दो पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है

9- पांच वर्ष में 26 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है

दावों का पोस्टमार्टम

संजय सिंह पिछले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी थे। इनका कहना है कि इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं

1- विधानसभा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया

2- सीवर लाइन में छोटी पाइप डाली गई है, जिससे यह कारगर साबित नहीं होगा

3- इलाके में पांच वर्षों के दौरान अस्पताल का निर्माण कार्य नहीं हुआ

4- इलाके के 85 फीसद लोग आज भी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा से वंचित हैं

5- बापरौला में नॉलेज पार्क के निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं हुए

6- कच्ची कालोनियों के बीच एक बड़े बस टर्मिनल की जरूरत है

जनता ने कहा-- एेसे हों हमारे विधायक

-- विकास कार्य में नहीं करे भेदभाव

-- समस्याओं के स्थाई समाधान की दिशा में हो कार्य

-- ज्यादातर समय अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच रहें

जनता की राय

हस्तसाल जनता फ्लैट में विकास की दिशा में कोई कार्य नहीं हुए हैं। यहां पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और न ही सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है। ऐसे में लोगों की परेशानी कम नहीं हुई।

अनिल देवलाल

अब इलाके में सड़क बनने का कार्य शुरू किया गया है। यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था जिससे कि लोगों को सहूलियत हो। इसके अलावा सीवर लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन इसे अभी शुरू नहीं किया गया है।

राजविंदर कौर

हस्तसाल विहार में सड़कों का निर्माण कार्य हुआ है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर और सुधार करने की जरूरत है।

प्रदीप कुमार

कच्ची कालोनियों के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इलाके में पर्यावरण को लेकर भी काम होना चाहिए था, साथ ही पॉश कालोनियों की समस्याओं का निस्तारण करना भी सरकार का दायित्व है। सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया है।

राघवेंद्र शुक्ला

chat bot
आपका साथी