Delhi Assembly Election 2020 : पढ़िए आप विधायक सुखवीर सिंह का रिपोर्ट कार्ड

सुखवीर सिंह मुंडका विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। वह सरकार सेवा से अवकाश प्राप्त हैं। वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रुप से भागीदारी निभाते रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 04:43 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020 : पढ़िए आप विधायक सुखवीर सिंह का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Assembly Election 2020 : पढ़िए आप विधायक सुखवीर सिंह का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। सुखवीर सिंह मुंडका विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। वह सरकार सेवा से अवकाश प्राप्त हैं। वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रुप से भागीदारी निभाते रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के गठन से ही जुड़े रहे हैं। लेकिन, जब वर्ष 2013 में पहली बार आप ने विधानसभा चुनाव लड़ा तो मुंडका से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया था। हालांकि, तब आप प्रत्याशी काे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जब वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव हुए तो पार्टी ने सुखवीर को प्रत्याशी बनाया। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।

विधायक का नाम: सुखवीर सिंह

विधानसभा क्षेत्र का नाम : मुंडका

राजनीतिक दल : आप 

शिक्षा: एमए

परिवार के सदस्य : पत्नी व दो बेटे

उम्र : 58

पोलिंग स्टेशन 279

कुल मतदाता 279262

पुरुष मतदाता- 151384

महिला मतदाता -127877

अन्य - 1

उपलब्धियां ..

- पानी की आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से कराला व मुंडका में दो भूमिगत जलाशय का निर्माण कराया

- पूरे विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के 19 स्कूल हैं, जिनमें 16 स्कूलों में करीब एक हजार कमरे बनाए गए

- स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से 26 मोहल्ला क्लिनिक की योजना लागू की गई, जिनमें 16 चालू हो चुके हैं

- 92 कालोनियां में सड़कें, गलियां, नालियाें का निर्माण कार्य शुरु कराया

- 67 कालोनी में सीवर लाइनें डालने का काम शुरु हुआ

- सभी काॅलोनियों में पानी की लाइनें बिछाई गई

- हर गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया

- सात अनुसूचित व वाल्मीकि चौपाल बनाए गए

- सबसे बड़ा काम घेवरा में 96 एकड़ में स्पोर्टस युनिवर्सिटी की योजना पर काम शुरु कराया

- चार गांव हिरनकूदना, नीलवला, टिकरी व बााबा हरिदास पानी की आपूर्ति शुरु कराई गई

- सभी अनधिकृत कालोनी में सीवर व पानी की लाइनें बिछाई गई

- विधानसभा क्षेत्र में 21 गांव 106 कालोनियां हैं, जिनमें गांवों के अलावा 92 कालोनियों में विकास कार्य किए गए हैं

- पूरे विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड 18 सौ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना का लाभ दिलाया

दावों का पोस्टमार्टम

पिछले चुनाव में पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह बतौर भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे। इनका कहना है कि वर्तमान विधायक जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके।

विधायक ने क्षेत्र के बदले खुद के साथ अपने कुछ खास लोगों को ही लाभ पहुंचाया

- मुंडका गांव के विकास की अनदेखी की गई

- रोहतक रोड पर जलभराव की समस्या से लोग सालों से जूझ रहे हैं, लेकिन विधायक ने इसका निराकरण नहीं किया

- रोहतक रोड पर जाम एक बड़ी समस्या है, जिससे हजारों लोग रोज यातायात में परेशानियों का सामना करते हैं। यह समस्या भी बररकार है।

- अनधिकृत कालोनियों में सीवर, पानी की सुविधाओं से लोग वंचित हैं।

- विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया, लेकिन आज तक कोई काम जमीन पर शुरु नहीं हो सका

- चंदर विहार में गलियां टूटी हैं, नालियां नहीं बनाई, कालोनीवासी सड़काें पर जलभराव से परेशान हैं

- महज दो तीन कालोनियों में पानी के लिए पाइप लाइन डाली गई, लेकिन आज तक पानी की आपूर्ति शुरु नहीं हुई

- सावदा जेजे कालोनी के लोग आज पीने के लिए पानी के लिए टैंकर पर निर्भर हैं

- मुंडका, स्वर्ण पार्क, राजधानी पार्क, वीणा एंक्लेव, नांगलोई कैंप नंबर दो, नांगलोई एक्स्टेंशन दूषित जलापूर्ति की जा रही है

- नांगलोई एक्स्टेंशन स्थित डगरा रोड सालों से खस्ताहाल है, विधायक ने इसकी सुध नहीं ली

- नांगलोई कैंप नंबर दो के लोगों को सरकारी स्तर पर राशन नहीं मिलता है। यहां के लोग पेंशन से वंचित हैं।

- क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व वाइफाई सपना मात्र हैं

-जोहड़ों के विकास पर ध्यान नहीं दिया


ऐसे हों हमारे विधायक

-- लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करें

-- अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव हो ताकि उनकी समस्याओं को समझ सकें

-- विकास कार्यों को उचित समय में पूरा कर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें


जनता की राय...

मौजूदा विधायक के कार्यकाल में मुंडका में विकास के कई ऐसे कार्य किए गए, जिस पर पूर्ववर्ती सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। खासकर कालोनियों में सीवर, पेयजल की सुविधाएं दी गईं।

जल निकासी के लिए नालियां बनाई गई तो गलियों के निर्माण से आवागमन सुगम हुआ।

रेनू, महावीर कालोनी

पांच सालों में गांवों के मूलभूत सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया गया और कई योजनाएं लागू की गई। खेल कूद के विकास के लिए घेवरा में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का शुभारंभ बड़ी उपलब्धि है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल कूद में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

हरीश छिकारा, जौंती गांव

उम्मीदों के अनुसार क्षेत्र का विकास नहीं हाे सका। स्वास्थ्य सुविधाआें के मामले में पूरे पांच साल कोई काम नहीं हाे सके। सड़कों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। मोहल्ला क्लीनिक का लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल सका।

आनंद प्रकाश, कराला

निलोटी एक्सटेंशन के चंदर विहार में समस्याओं की भरमार है। यहां सालों से नालियां जाम हैं। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो जलभराव की समस्या से परेशान हैं। सीवर लाइन चालू नहीं हो सकी। लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। गलियाें व नालियाें का निर्माण नहीं कराया गया।

आदित्य, चंदर विहार

chat bot
आपका साथी