Delhi Assembly Election 2020: पढ़िए रिठाला के विधायक महेंद्र गोयल का रिपोर्ट कार्ड

रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने महेंद्र गोयल सामाजिक कार्यों में सक्रिय रुप से भागीदारी निभाते रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के गठन से ही जुड़े रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:12 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: पढ़िए रिठाला के विधायक महेंद्र गोयल का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Assembly Election 2020: पढ़िए रिठाला के विधायक महेंद्र गोयल का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। महेंद्र गोयल रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। वह पेश से प्रोपर्टी डीलर हैं और मूल रूप से हरियाणा के कैथल के निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कैथल में ही हुई हैं और उन्होंने वहां के हिंदू स्कूल से वर्ष 1979 में दसवीं पास की थी। फिलहाल वह रोहिणी में रहते हैं। वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रुप से भागीदारी निभाते रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के गठन से ही जुड़े रहे हैं। इसके पूर्व उन्होंने अन्ना आंदोलन में महत्वपूर्ण भूूमिका निभाई थी। वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव हुए तो आप ने उन्हें प्रत्याशी बनाया। जिसमें उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता कुलवंत राणा को शिकस्त दी थी।

विधयक का नाम: महेंद्र गोयल

विधानसभा क्षेत्र का नाम : रिठाला

राजनीतिक दल : आप 

शिक्षा: दसवीं पास

परिवार के सदस्य : पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा

उम्र : 56 

पोलिंग स्टेशन 254

कुल मतदाता 275580

पुरुष मतदाता- 147396

महिला मतदाता -128159

अन्य - 25

उपलब्धियां .

- बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में पांच सौ नए बेड का विस्तार, व अस्पताल को वातानुकूलित कर आपातकालीन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाई गई

- बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण व चालू कराया

- पूरे विधानसभा क्षेत्र में 14 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए

- रोहिणी में शहीद सुखदेव कॉलेज को चालू कराया

- रोहिणी सेक्टर 16, 6, अवंतिका, विजय विहार में स्कूलों में नए भवन का निर्माण कराया

- रोहिणी सेक्टर 17 में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण कराया गया

- रोहिणी सेक्टर 11 के प्रतिभा स्कूल में एसी ऑडिटोरियम बनवाया

- पानी की समस्या को दूर करने के लिए रिठाला से हैदरपुर जल शोधन संयंत्र तक पानी की पाइप लाइन डलवाई गई

- पूरे विधानसभा क्षेत्र में 62 किलोमीटर पानी की नई पाइप लाइन डलवाई और 21 किलोमीटर पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत कराई गई

- क्षेत्र में आठ नए सामुदायिक भवन बनाए गए, रिठाला अन्य जगहों पर वाल्मीकि चौपाल बनाए गए और पुराने चौपालों का जीर्णोद्धार किया गया

- रिठाला स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की नवीनीकरण से सड़क पर गंदे पानी के बहाव की समस्या को दूर किया गया

- पुरानी सीवर की लाइनें बदली गईं

- पार्क में 65 ओपन जिम, 102 हाइ मास्ट लाइटें, बेंच, चारदीवारी आदि के काम किए गए

- रोहिणी सेक्टर 24 मुख्य मार्ग स्थित पुल का जीर्णोद्धार किया गया

- सुरक्षा के लिए दो हजार सीसीटीवी कैमरे व कालोनियों में लोहे के गेट लगाए गए

- बुध विहार में पानी की आपूर्ति सुचारू की गई, डीटीसी की 16 नई बसों की सर्विस शुरु कराई गई

दावों का पोस्टमार्टम

पिछले चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राणा दूसरे नंबर पर रहे थे। इनका कहना है कि वर्तमान विधायक जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके।

विधायक ने क्षेत्र के विकास बदले खुद के साथ अपने कुछ खास लोगों को ही लाभ पहुंचाया

- विधायक ने क्षेत्र की जनता से दूरी बनाकर रखीं, ऐसे में पांच सालों तक लोग मूलभूत सुविधाओं लिए तरसते रहे

- वह रिठाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास का नया प्रोजेक्ट लाने में नाकाम रहे

- वह मेरे कार्यकाल के अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज के निर्माण जैसे कार्यों को अपना काम बता रहे हैं।

- विभिन्न रोडाें पर जलभराव की समस्या से लोग सालों से जूझ रहे हैं, लेकिन विधायक ने इसका निराकरण नहीं किया

- बाबा साहेब अंबेडकर असपताल के निकट लोक निर्माण विभाग की सड़क पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल सकी

- अनधिकृत कालोनियों में सीवर, पानी की सुविधाओं से लोग वंचित हैं।

- अनधिकृत कालेनियों में गलियां टूटी हैं, नालियां नहीं बनाई , सड़काें पर जलभराव से लोग परेशान हैं

- कुछ इलाके में पानी की पाइप लाइन डाली गई, लेकिन आज तक पानी की आपूर्ति शुरु नहीं हुई

- मेरे कार्यकाल में बुध विहार व विजय विहार में सीवर लाइनें डालने के लिए टेंडर हो गया था, लेकिन पांच सालों में यहां यह काम नहीं हो सका

- बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में कोई सुविधा नहीं बढ़ी, बेड की संख्या नहीं बढ़ी, हृदय, किडनी, ब्रेन संबंधित बीमारियों की सुविधा नहीं मिली

- रोहिणी सेक्टर 5 में महाराणा प्रताप स्कूल का भवन जर्जर है, विधायक इसे नहीं बनवा सके

- सीवरों की पुरानी लाइनें नहीं बदली गई, लाइनें जर्जर हो चुकी है। जिसके सीवर का गंदा पानी पीने के पानी की पाइप लाइन में मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति हो रही है

- बुजुर्ग पांच सालों तक पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते रहे, पुरानी पेंशन बंद कर दी गई तो एक भी नई पेंशन नहीं लगाई गई

- विधवाओं को आर्थिक सहायता नहीं मिली, जिससे वे परेशान हैं

- सरदार कालोनी के सिख दंगा पीड़िताें को विधायक आज तक मुआवजा दिलवाने में नाकाम रहे

- बुध विहार व विजय विहार के साथ रोहिणी के सेक्टरों में प्रदूषण के लोग परेशान हैं, सड़के टूटी हुई हैं, धूल रही हैं, लोग बीमार हो रहे हैं।

ऐसे हों हमारे विधायक

-- लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करें

-- अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव हो ताकि उनकी समस्याओं को समझ सकें

-- विकास कार्यों को उचित समय में पूरा कर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें

जनता की राय..

मौजूदा विधायक के कार्यकाल में विकास के कई कार्य किए गए। उन्होंने हमारी कालोनियों में सुरक्षा के लिए लोहे के गेट लगवाए। कालोनियों में पेयजल की सुविधा दी गई।

लता पांडेय, बुध विहार फेस एक

पांच सालों में गांव से लेकर कालोनियाें की मूलभूत सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया गया और कई योजनाएं लागू की गई। हमारे यहां पानी की आपूर्ति पहले डीडीए करता था। जिससे पानी की किल्लत बनी रहती थी। लेकिन विधायक ने लोगाें की सालों की इस समस्या का समाधान कराया और पानी की आपूर्ति डीडीए से लेकर दिल्ली जल बोर्ड से शुरु करवाया।

पीयूष तिवारी, रोहिणी सेक्टर 17

उम्मीदों के अनुसार क्षेत्र का विकास नहीं हाे सका। स्वास्थ्य सुविधाआें के मामले में पूरे पांच साल कोई काम नहीं हाे सके। सड़कों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। मोहल्ला क्लीनिक का लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल सका।

राहुल, रोहिणी

यहां सालों से नालियां जाम हैं। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो जलभराव की समस्या से परेशान हैं। सीवर लाइन चालू नहीं हो सकी। लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। गलियाें व नालियाें का निर्माण नहीं कराया गया। महिला सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

दिव्या, रिठाला

chat bot
आपका साथी