Delhi Assembly Election 2020: लंबा खिंचा केजरीवाल का रोड शो, अब आज करेंगे नामांकन

Delhi Assembly Election 2020 केजरीवाल ने कहा कि वह घर से नामांकन करने निकले थे लेकिन रोड शो में ही तीन बज गए। तीन बजे एसडीएम दफ्तर बंद हो जाता है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:25 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: लंबा खिंचा केजरीवाल का रोड शो, अब आज करेंगे नामांकन
Delhi Assembly Election 2020: लंबा खिंचा केजरीवाल का रोड शो, अब आज करेंगे नामांकन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो के कारण देरी होने से सोमवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल नहीं कर सके। केजरीवाल ने अपने पूरे परिवार समेत मंदिर मार्ग से लेकर कनॉट प्लेस तक रोड शो किया। अब वह मंगलवार सुबह जामनगर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।

नामांकन नहीं कर पाने पर केजरीवाल ने दिया जवाब

केजरीवाल ने कहा कि वह घर से नामांकन करने निकले थे, लेकिन रोड शो में ही तीन बज गए। तीन बजे एसडीएम दफ्तर बंद हो जाता है। करीब दो बजे हमारे साथियों ने कहा कि अब गाड़ी से उतर जाओ, पर्चा भरने जाना है, लेकिन मैंने कहा कि लोगों को छोड़ कर नहीं जा सकता हूं। अब कल सुबह परिवार के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।

मां ने तिलक लगा कर दिया था आशीर्वाद

सोमवार सुबह घर से निकलने से पहले केजरीवाल को उनकी मां ने तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। इसके बाद वह माता-पिता, बेटा, बटी व पत्नी के साथ मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां परिवार सहित पूजा-अर्चना कर रोड शो शुरू किया। रोड शो पंचकुइयां मार्ग से होकर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पहुंचकर खत्म हुआ।

भीड़ के कारण समय हुआ खत्‍म

हालांकि, रोड शो को बाबा खड़क ¨सह मार्ग होते हुए आउटर सर्कल से होकर पटेल चौक पर समाप्त होना था। इसके बाद उन्हें जामनगर हाउस पहुंच कर एसडीएम कार्यालय में नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करना था, लेकिन भीड़ व समय खत्म होने के कारण नहीं पहुंच सके। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर केजरीवाल ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद रोड शो समाप्त करने की घोषणा कर दी।

पुलिस व समर्थकों से घिरे रहे

रोड शो के दौरान केजरीवाल की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। केजरीवाल जिस खुली जीप में सवार थे, उसमें गोप्रो कैमरा (एक्शन कैमरा)लगाया गया था। यह एक छोटा सा कैमरा होता है, जो हेलमेट या गाड़ी में लगाकर भीड़ पर नजर रखी जा सकती है। इसके अलावा गाड़ी के चारों ओर पुलिस व समर्थकों ने सुरक्षा घेरा बना रखा था, ताकि कोई अनजान व्यक्ति जीप तक न पहुंच सके।

ट्वीट कर जताया आभार

आपका इतना प्यार देख दिन रात काम करने की ताकत मिलती है। अपने दो करोड़ दिल्लीवासियों के परिवार को साथ लेकर अगले पांच सालों में दिल्ली को दुनिया का नंबर वन शहर बनाएंगे।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी