Delhi Assembly Election: दो दिसंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र, प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Delhi Assembly Election जरूरत पड़ने पर दो दिवसीय सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद भी इस सरकार का सत्र हो सकता है यह तय नहीं है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 07:26 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 07:26 AM (IST)
Delhi Assembly Election:  दो दिसंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र, प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Delhi Assembly Election: दो दिसंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र, प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आगामी दो और तीन दिसंबर को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से अनधिकृत कॉलोनियों, प्रदूषण और पानी के सैंपल के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल-जवाब होंगे। साथ ही विधायकों द्वारा तारांकित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इस बारे में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इस सत्र का आयोजन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के उद्देश्य से किया जाएगा। हालांकि जरूरत पड़ने पर दो दिवसीय सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद भी इस सरकार का सत्र हो सकता है यह तय नहीं है। माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभिसूचना जारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी