CG Election 2018: राहुल ने कहा, चिटफंड कंपनियों के साथ मिलकर सरकार ने दबाए पैसे

CG Election 2018 राहुल गांधी बोले, बस्तर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर चल रही है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 02:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 02:31 PM (IST)
CG Election 2018: राहुल ने कहा, चिटफंड कंपनियों के साथ मिलकर सरकार ने दबाए पैसे
CG Election 2018: राहुल ने कहा, चिटफंड कंपनियों के साथ मिलकर सरकार ने दबाए पैसे

महासमुंद । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने चुनावी दौरे के तहत छत्तीसगढ़ के महासमुंद पहुंचे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों के कारोबार की नींव रखी थी। यहां फर्जी कंपनियां बनाई गईं और गरीब जनता के पैसे जमा करवा कर ये कारोबारी यहां से फरार हो गए। यहां राज्य सरकार ने इन फर्जी करोबारियों को समर्थन दिया और इनके साथ-साथ जनता के पैसे से अपनी भी जेब भरी।

राहुल यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने सामाजिक और आर्थिक विकास के मोर्चे पर भाजपा सरकार को असफल बताते हुए कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की नीतियों के चलते राज्य में गरीब जनता और किसान परेशान हैं। इनके हित की ओर ध्यान देने की बजाए सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी है। महासमुंद के बाद राहुल बलौदाबाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बस्तर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर चल रही है। यहां लोगों का साथ जरूर कांग्रेस को मिलेगा। हम गरीबों, किसानों और जनता के लिए काम करना चाहते हैं। पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के 30 हजार करोड़ रुपए चोरी करके राफेल डील के माध्यम से अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं। इस जनसभा के दौरान पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पीएल पुनिया, डॉ चरणदास महंत, ओडिशा के कांग्रेसी नेता शरद पटनायक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जिले के सभी कांग्रेसी उम्मीदवार मौजूद रहे।

महासमुंद की चुनावी सभा में ये बोले राहुल गांधी -

- भाजपा की सरकार ने आप का धन छीनकर उद्योगपतियों को दिया।
- भाजपा के नेताओं ने सबके सामने खुलकर चोरी की है।
- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते है, रमन सिंह के बेटे छत्तीसगढ़ का पैसा पनामा में डालते है ,पर प्रधानमंत्री कुछ नही बोलते हैं।
- छत्तीसगढ़ की जनता का 5000 करोड रुपए चिटफंड जैसी फर्जी कंपनियां लूट लेती है।
- किसानों को बीमा का पैसा नही मिला, बीमा का पैसा छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया।
- प्रधानमंत्री ने रईसों का 3 लाख 50 हजार करोड रुपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नही किया।
- जो वादे प्रधानमंत्री मोदी और रमन सिंह की सरकार ने पूरे नही किए है, उसे कांग्रेस पूरा करेगी।
- नोटबंदी में कोई करोड़पति लाईन में नही लगा।
- प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी ने तकिए के नीचे से पैसा छीना है ,पर हकीकत में नोटबंदी ने गरीब माताओं के तकिए के नीचे से पैसा छीना है।
- छत्तीसगढ़ के पीडीएस घोटाले का पैसा रमन सिंह व उनकी पत्नी को मिला।

chat bot
आपका साथी