CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर

Chhattisgarh Elections 2018: छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव का प्रचार 18 नवंबर को शाम पांच बजे से थम जाएगा।

By Prashant PandeyEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:33 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:33 AM (IST)
CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर
CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोर

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव का प्रचार 18 नवंबर को शाम पांच बजे से थम जाएगा। इसी के साथ सभा, रैली, जुलूस पर रोक लग जाएगी। प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। यहां कुल 1249 प्रत्याशी मैदान में हैं। दूसरे चरण के इस चुनाव में एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 वोटर अपने पसंद के प्रत्याशियों को ईवीएम का बटन दबाकर वोट देंगे। प्रथम और दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

छत्तीसगढ़ के 19 हजार 296 मतदान केंद्रों के लिए रविवार से अर्द्धसैनिक बलों की 650 बटालियन रवाना होंगी। इस बार जिलों में महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए संगवारी बूथों पर महिला बटालियन की तैनाती की गई है। सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ की महिलाएं संभालेंगी। रविवार की शाम से मतदान समाप्ति तक मीडिया के सभी माध्यमों पर चुनावी सर्वेक्षण यानी एक्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। संबंधित विधानसभा सीटों के जिलों में सभी शराब दुकान, बार, होटल बार रेस्टोरेंट, बार क्लब, बॉटलिंग प्लांट, मद्य भंडार गृह और ब्रेवरेजेस कार्पोरेशन के गोदाम भी शाम पांच बजे से मतदान की समाप्ति तक पूर्णत: बंद रहेंगे।

प्रचारक छोड़ें क्षेत्र : चुनाव प्रचार थमने के साथ ही 48 घंटे पूर्व प्रचारकों को अपना क्षेत्र छोड़ना होगा। निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार बाहर से आए चुनाव प्रचार करने वालों को 48 घंटे पूर्व वापस जाना होगा।  

chat bot
आपका साथी