CG Election 2018: नवजात के साथ मतदान, माता-पिता ने नाम रखा 'विधान

CG Election 2018 लैलूंगा विधानसभा के लिब्रा पोलिंग बूथ क्रमांक 167 में एक महिला ने अपने तीन दिन के नवजात शिशु के साथ मतदान किया।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:07 AM (IST)
CG Election 2018:  नवजात के साथ मतदान, माता-पिता ने नाम रखा 'विधान
CG Election 2018: नवजात के साथ मतदान, माता-पिता ने नाम रखा 'विधान
जशपुर  । जशपुर में एक दंपती ने अपने दो दिन के नवजात के साथ मतदान करके किया। साथ ही मतदान के ठीक पहले जन्म लेने के कारण उसका नाम रखा 'विधान"। खास बात यह रही कि परिजनों ने नामकरण की घोषणा पोलिंग बूथ पर ही की।

नवापारा की विशेष पिछड़ी जनजाति की मीना पहाड़िया और उनके पति कृष्णा पहाड़िया ने अमिट स्याही लगी अपनी अंगुली को गर्वपूर्वक दिखाते हुए कहा कि मतदान का यह अवसर पांच साल में एक बार आता है। इसके लिए इतना कष्ट तो उठाया ही जा सकता है। लैलूंगा विधानसभा के लिब्रा पोलिंग बूथ क्रमांक 167 में एक महिला ने अपने तीन दिन के नवजात शिशु के साथ मतदान किया।

chat bot
आपका साथी