CG Election 2018: रमन ने कहा, कांग्रेस गंगाजल हाथ में लेकर जनता से मांग रही माफी

डॉ रमन ने यहां भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे के समर्थन में इस जनसभा को संबोधित किया।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:28 PM (IST)
CG Election 2018: रमन ने कहा, कांग्रेस गंगाजल हाथ में लेकर जनता से मांग रही माफी
CG Election 2018: रमन ने कहा, कांग्रेस गंगाजल हाथ में लेकर जनता से मांग रही माफी

बिलासपुर। तखतपुर में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि इंसान का जब अंतिम समय आता है तो वह हाथ में गंगाजल लेकर अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। कांग्रेस भी यही कर रही है। कांग्रेस का अंतिम दौर चल रहा है।

50 वर्षों के शासन में उन्होंने जो गलतियां की, जनता को धोखा दिया, उसके लिए माफी मांग रहे हैं। रमन ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार आने के बाद अराजकता का माहौल खत्म हुआ है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन में चहुंमुखी विकास हुआ है और विकास की इस बात को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए आडंबर और छल कपट की राजनीति कर रहे हैं। डॉ रमन ने यहां भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे के समर्थन में इस जनसभा को संबोधित किया।

डॉ रमन ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार गांव, गरीब और किसान के हक में काम किया है। स्वास्थ्य बीमा योजना से लेकर किसानों को खाते में बोनस की रकम देने के साथ ही सभी के लिए आवास के सपने को भाजपा ने पूरा किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी और इसके साथ ही विकास के जो काम अभी अधूरे रह गए हैं, वे सब पूरे होंगे।

chat bot
आपका साथी