CG Election 2018: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के अलावा दो मुख्यमंत्री की रहेगी धमक

CG Election 2018 मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार से सरगुजा संभाग में आ रहे हैं। वे सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:26 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:26 AM (IST)
CG Election 2018: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के अलावा दो मुख्यमंत्री की रहेगी धमक
CG Election 2018: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के अलावा दो मुख्यमंत्री की रहेगी धमक

बिलासपुर । बिलासपुर संभाग में मंगलवार को स्टार प्रचारकों की धूम रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, डॉ रमन सिंह व योगी आदित्यनाथ की सभा होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का 15 दिन के भीतर दूसरी बार कोरबा जिला प्रवास हो रहा है।

इस बार मुख्यमंत्री बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा में आमसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का हेलीकाप्टर बांकीमोंगरा के समीप मैदान में उतरेगा और दोपहर 1.20 बजे तक सभा में शामिल होंगे। कटघोरा विधानसभा के गजरा में आयोजित इस सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभा उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे भरतपुर-सोनहत विधानसभा के खोंगापानी गांव के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार से सरगुजा संभाग में आ रहे हैं। वे सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को शंकरगढ, प्रेमनगर एवं परसा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अंबिकापुर में रात्रि विश्राम करेंगे। चुनाव के पूर्व छठ के दौरान सीएम की सभा को लेकर गहमा-गहमी की स्थिति रहेगी। राहुल गांधी व स्मृति ईरानी आज जांजगीर जिले में सभा लेंगे।

योगी आदित्यनाथ करेंगे रोड शो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके अलावा तखतपुर व बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में सभा लेंगे।

chat bot
आपका साथी