CG Election 2018: कांग्रेस प्रत्याशी अग्रवाल ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

CG Election 2018 : अग्रवाल का कहना है कि चर्चा चल रही थी कि भाजपा के 40-45 कार्यकर्ता पहुंच गए और धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगे।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:49 AM (IST)
CG Election 2018: कांग्रेस प्रत्याशी अग्रवाल ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
CG Election 2018: कांग्रेस प्रत्याशी अग्रवाल ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय में लिखित शिकायत भी की है। अग्रवाल ने बताया है कि शाम पांच बजे के बाद मतदान केंद्रों के गेट बंद हो जाने थे, लेकिन प्रियदर्शनी नगर के मतदान केंद्र क्रमांक-234 में गेट खुला हुआ था। इस पर उन्होंने आपत्ति की।

मतदान कर्मियों का कहना था कि कुछ देर मतदान प्रभावित रहा, इसलिए अतिरिक्त समय दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि ऐसी शिकायत तो कुछ और मतदान केंद्रों से भी आई, लेकिन वहां तो समय नहीं बढ़ाया गया। अग्रवाल का कहना है कि यह चर्चा चल रही थी कि भाजपा के 40-45 कार्यकर्ता पहुंच गए और धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगे।

मौके पर मौजूद कांग्रेसियों और मतदान दल अग्रवाल को मतदान केंद्र के भीतर ले गए। अग्रवाल के मुताबिक उन्हें दो घंटे तक केंद्र के भीतर ही रहना पड़ा। जब कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गिरिश देवांगन, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष इंदरचंद धाड़ीवाल, स्र्चिर गर्ग, विनोद वर्मा और दूसरे वरिष्ठ नेता पहुंचे तो अग्रवाल बाहर आ पाए। 

chat bot
आपका साथी