CG Election 2018: अमेरिका-न्यूजीलैंड से आए वोट देने, उधर अंत्येष्टि रोक कर दिया वोट

CG Election 2018 न्यूजीलैंड से रायपुर पहुंचे परविंदर सिंह सैनी ने अपना कर्तव्य समझा।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:51 AM (IST)
CG Election 2018: अमेरिका-न्यूजीलैंड से आए वोट देने, उधर अंत्येष्टि रोक कर दिया वोट
CG Election 2018: अमेरिका-न्यूजीलैंड से आए वोट देने, उधर अंत्येष्टि रोक कर दिया वोट

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के पर्व ने इस बार नई मिसाल दी है। विदेश में बसे युवाओं ने आकर मतदान किया, तो वहीं गोबरा नवापारा में एक परिवार ने अंत्येष्टि रोककर वोट देना जरुरी समझा। युवाओं ने भी वोट का महत्व समझा और रायपुर आकर वोट दिया। इनमें अमेरिका, न्यूजीलैंड के युवा शामिल हैं। अमेरिका से आकर रायपुर के आदित्य देव ने खम्हारडीह प्राथमिक शाला के बूथ क्रमांक-103 में वोट दिया। उनके पिता दीपक देव सिंचाई इंजीनियर हैं। जबकि कोरिया जिले के निवासी शुभम गोयल मतदान देने के लिए अमेरिका से आए। मनेंद्रगढ़ के केंद्र क्रमांक 20 में मतदान किया। जबकि न्यूजीलैंड से रायपुर पहुंचे परविंदर सिंह सैनी ने अपना कर्तव्य समझा।

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा के पाटकर परिवार ने तो लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लेने के लिए अनूठा उदाहरण दिया है। फैंसी स्टोर्स व्यवसायी डोमार पाटकर की मां का मतदान के दिन मंगलवार को निधन हो गया। शोक की इस घड़ी में भी परिवार के लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं ने भी बखूबी अपनी भागीदारी दिखाई।

शोक के माहौल में ही वे पहले वोट डालने गए ओर वहां से लौट कर अंतिम संस्कार किया। परिवार के मुखिया डोमार पाटकर ने कहा कि जीवन और मरण इस संसार का नियम है। हमने एक सच्चे प्रजा की जिम्मेदारी निभाई है।

chat bot
आपका साथी