CG Election 2018: वोटिंग कराकर लौट रहे जवानों पर मधुमक्खियों का हमला, पांच घायल

चुनाव संपन्ना कराने वाली कई टीम अभी भी अंदरूनी इलाकों से जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंच पाई है।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:57 PM (IST)
CG Election 2018: वोटिंग कराकर लौट रहे जवानों पर मधुमक्खियों का हमला, पांच घायल
CG Election 2018: वोटिंग कराकर लौट रहे जवानों पर मधुमक्खियों का हमला, पांच घायल
कोरबा । नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में चुनाव संपन्न कराने के बाद कोरबा लौट रही सुरक्षा बलों की टीम पर गुरुवार सुबह मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक हेडकांस्टेबल सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक सभी जवान सीआईएसएफ के हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हुए भले ही दो दिन बीत गए हो, लेकिन चुनाव संपन्ना कराने वाली कई टीम अभी भी अंदरूनी इलाकों से जिला मुख्यालय पर नहीं पहुंच पाई है।

chat bot
आपका साथी