CG Chunav 2018: ट्रांसजेंडर्स ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें

CG Chunav 2018: छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग समुदाय के करीब 89 मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

By Arvind DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:33 PM (IST)
CG Chunav 2018: ट्रांसजेंडर्स ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें
CG Chunav 2018: ट्रांसजेंडर्स ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार ट्रांसजेंडर वोटर्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स को यह अधिकार मिला है। प्रदेश में तृतीय लिंग समुदाय के करीब 89 मतदाता हैं। देखें रायपुर की तस्वीरें - 

(रायपुर में किन्नरों के साथ मतदान करने पहुंची 92 बरस की किन्नर।)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी

82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट

यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी

EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा

जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता

मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत

कई जगह ईवीएम खराब, फिर भी डटे रहे मतदाता, देखें तस्वीरें

मरवाही सीट पर सबकी नजरें, जोगी परिवार का 18 साल से कब्जा

chat bot
आपका साथी