CG Chunav 2018 : 'आधी आबादी' के हाथों में होगी चार बूथों की कमान

CG Chunav 2018 निर्वाचन कार्यालय ने बिल्हा व कोटा विधानसभा क्षेत्र के दो-दो मतदान केंद्र को महिला मतदाताओं के लिए आरक्षित कर दिया है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:55 PM (IST)
CG Chunav 2018 : 'आधी आबादी' के हाथों में होगी चार बूथों की कमान
CG Chunav 2018 : 'आधी आबादी' के हाथों में होगी चार बूथों की कमान

बिलासपुर। 66 साल के चुनावी इतिहास में यह पहला मामला होगा जब बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्र के नाम पर मंगलवार को एक अनोखा कीर्तिमान दर्ज होने वाला है।

दरअसल जिला निर्वाचन कार्यालय ने बिल्हा व कोटा विधानसभा क्षेत्र के दो-दो मतदान केंद्र को महिला मतदाताओं के लिए आरक्षित कर दिया है। यही नहीं महिला मतदाताओं के साथ ही मतदान दल और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी।

20 नवंबर को जब प्रदेश के 72 और जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रि या प्रारंभ होगी तब कोटा व बिल्हा के चार पोलिंग बूथों में महिला सशक्तीकरण का जोर दिखाई देगा। यह अपने आप में अनोखा कीर्तिमान होगा।

मतदान के दौरान पर्यवेक्षक से लेकर उड़नदस्ता में शामिल अफसर भी इस दिन इन केंद्रों में महिला अफसर ही नजर आएंगी । मतलब साफ है पोलिंग के दिन सुबह से लेकर मतदान होते और पोलिंग पार्टी के रवाना होते तक यहां पुस्र्षों की परछाई भी नजर नहीं आएगी।

निर्वाचन कार्यालय के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने भी मंजूरी दे दी है। इन मतदान केंद्रों के पुस्र्ष मतदाताओं को पड़ोस के पोलिंग बूथ में शिफ्ट कर दिया है। इनको महिलाओं के लिए आरक्षित बूथों में जाने की अनुमति नहीं रहेगी । इनकी मतदाता सूची व क्र मांक पड़ोस के बूथ में भेज दी गई है।

विधानसभा व मतदान केंद्र,जहां महिलाएं करेंगी मताधिकार का प्रयोग

कोटा विधानसभा क्षेत्र

मतदान केंद्र क्रमांक 21 क, गौरेला- महिला मतदाताओं की संख्या- 734

मतदान केंद्र क्रमांक 23 क, टिकराकला-महिला मतदाताओं की संख्या- 750

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र

मतदान केंद्र क्रमांक 197 क, बोदरी- महिला मतदाताओं की संख्या- 734

मतदान केंद्र क्रमांक 216 क, तिफरा-महिला मतदाताओं की संख्या- 685

इनका कहना है

शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में हमने बिल्हा व कोटा विधानसभा क्षेत्र के चार पोलिंग बूथों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। यहां महिला अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

पी दयानंद, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  

chat bot
आपका साथी