Bihar Election Dates: : मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में कब-कब डाले जाएंगे वोट ? जानिए यहां

Bihar Assembly Elections 2020 Dates मुजफ्फरपुर में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण 3 नवंबर को वैशाली लोकसभा अंतर्गत मीनापुर बरूराज कांटी साहेबगंज व पारू विधानसभा में होगा मतदान। वहीं तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरपुर सकरा औराई बोचहां कुढ़नी व गायघाट में डाले जाएंगे वोट।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:01 PM (IST)
Bihar Election Dates: : मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में कब-कब डाले जाएंगे वोट ? जानिए यहां
इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 Dates : भारत चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है। लेकिन, किस जिले में कब-कब मतदान होगा, इसको लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति दिख रही है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां विस्तार से सभी जानकारी आपको दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। यानी तीन और सात नवंबर को। दूसरे चरण 3 नवंबर को वैशाली लोकसभा अंतर्गत मीनापुर, बरूराज, कांटी, साहेबगंज व पारू विधानसभा में होगा मतदान। वहीं तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरपुर, सकरा, औराई, बोचहां, कुढ़नी व गायघाट में डाले जाएंगे वोट। 

सीतामढ़ी में द्वितीय चरण में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम

विधानसभा क्षेत्र

28-सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर, 30- बेलसंड

अधिसूचना : 09 अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि : 17 अक्टूबर

नामांकन वापसी की तिथि : 19 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 03 नवंबर

मतगणना की तिथि : 10 नवंबर

सीतामढ़ी में तीसरे चरण में विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम

23-रीगा, 24-बथनाहा (सु.), 25-परिहार, 26-सुरसंड, 27-बाजपट्टी

अधिसूचना : 13 अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि : 21 अक्टूबर

नामांकन वापसी की तिथि : 23 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 07 नवंबर

मतगणना की तिथि : 10 नवंबर

समस्तीपुर : जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा का चुनाव द्वितीय चरण में तो पांच का तृतीय चरण में होगा। 

द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव

134, उजियारपुर, 137 मोहिउद्दीनगर, 138 विभूतिपुर, 139 रोसड़ा व 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र। 

तृतीय चरण में होने वाले चुनाव 

131 कल्याणपुर, 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर, 135 मोरवा एवं 136 सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र।

पूर्वी चम्पारण में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम

विधानसभा क्षेत्र

हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, कल्याणपुर, केसरिया, पिपरा, मधुबन

अधिसूचना : 09 अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि : 17 अक्टूबर

नामांकन वापसी की तिथि : 19 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 03 नवम्बर

मतगणना की तिथि : 10 नवम्बर

विधानसभा क्षेत्र

रक्सौल, नरकटिया, सुगौली, मोतिहारी, चिरैया, ढाका

अधिसूचना : 13  अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि : 21 अक्टूबर

नामांकन वापसी की तिथि : 23 अक्टूबर

मतदान की तिथि : 07 नवम्बर

मतगणना की तिथि : 10 नवम्बर

मधुबनी :

मधुबनी जिले के चार विधानसभा क्षेत्र मधुबनी, राजनगर-अजा, झंझारपुर एवं फुलपरास में द्वितीय चरण में चुनाव होंगे।  जिले के छह विधानसभा क्षेत्र हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी व लौकहा में तृतीय चरण में होगा चुनाव।

इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा।तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान। 3नवंबर को दूसरे चरण व 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। 

chat bot
आपका साथी