मॉडल बूथों पर मतदाताओं का होगा स्वागत

सारण में 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:11 PM (IST)
मॉडल बूथों पर मतदाताओं का होगा स्वागत
मॉडल बूथों पर मतदाताओं का होगा स्वागत

छपरा : सारण में 10 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को मतदान होगा। इस कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता हो इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में एक- एक मतदान केंद्र को सखी मॉडल बूथ बनाया गया है। जहां मतदाताओं को कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वागत से लेकर अन्य व्यवस्था की गई है। मॉडल मतदान केंद्र को रॉलेक्स से सजाया गया है। मतदान केंद्र से मुख्य सड़क तक मतदाताओं के लिए रेड कारपेट भी बिछाया जा रहा है। वहां पुरूष एवं महिलाओं मतदाता अलग-अगल बैठने की व्यवस्था की जाएगी । सखी बूथ पर पहले वोटर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया जाएग, मतदाता को मतदाता पर्ची देने के लिए बूथ पर महिला बीएलओ तैनात रहेगी। इतना ही नहीं मॉडल बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। छोटे बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था की जाएगी। जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर ही जा रही है।

सारण के मॉडल मतदान केंद्र

विधानसभा - मॉडल बूथ का नाम - बूथ संख्या एकमा - मध्य विद्यालय हंसराजपुर पश्चिम भाग, एकमा - 134 मांझी -राजकीय आर्दश मध्य विद्यालय, मांझी, पूर्वी भाग - 132 बनियापुर - कन्या मध्य विद्यालय, बनियापुर - 244 तरैया - आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया - 244(क)

मढ़ौरा - उत्क्रमित विद्यालय, मढ़ौरा - 46 -छपरा - सारण एकेडमी, छपरा - 234(क)

गड़खा - बोर्ड मध्य विद्यालय, गड़खा - 208 अमनौर - उत्क्रमित विद्यालय, अपहौर, अमनौर - 53/54

परसा - मध्य विद्यालय दक्षिण भाग, परसा - 12 सोनपुर - रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय, सोनुपर - 202

chat bot
आपका साथी