वोटिग अपील के लिए डीएम ने जारी किया मतदाता जागरूकता स्टीकर

•िाला निर्वाचन पदाधिकारी सह •ालिा पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कार्यालय प्रकोष्ठ में नोडल पदाधिकारी स्वीप/मीडिया कोषांग के साथ विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता स्टीकर जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:12 AM (IST)
वोटिग अपील के लिए डीएम ने जारी किया मतदाता जागरूकता स्टीकर
वोटिग अपील के लिए डीएम ने जारी किया मतदाता जागरूकता स्टीकर

सीतामढ़ी। •िाला निर्वाचन पदाधिकारी सह •ालिा पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कार्यालय प्रकोष्ठ में नोडल पदाधिकारी स्वीप/मीडिया कोषांग के साथ विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता स्टीकर जारी किया। उक्त मतदाता जागरूकता स्टीकर सभी वाहनों, बैंको, एटीएम, पेट्रोल पंप एवं महत्वपूर्ण स्थानों में लगाए जा रहे हैं। समाहरणालय स्थित स्वीप जोन में मतदाताओं द्वारा मतदान में भाग लेने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी उम्र एवं वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही मतदाताओं द्वारा नारों के साथ कहा-''सुरक्षा का रखकर ध्यान चलो सीतामढ़ी करे मतदान''। कुछ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वे मतदान की तिथि का इंतजार उत्सुकता के साथ कर रहे हैं। कार्यक्रम में पूजा, दीपक, मोहम्मद शकील, राजेश, अनिल सहित काफी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया।

------------------------------------

इन नंबरों पर करें चुनावी शिकायत

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के निमित्त डुमरा नगर पंचायत भवन डुमरा में कार्यरत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सीतामढ़ी के अन्तर्गत आठों विधानसभा क्षेत्र यथा- 23- रीगा, 24-बथनाहा, 25-परिहार, 26- सुरसंड, 27- बाजपट्टी, 28- सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर एवं 30-बेलसंड के लिए शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर सीतामढ़ी में टॉल फ्री नंबर-18003456430 एवं दूरभाष संख्या 06226-295414 (24 3 7) कार्यरत है। उक्त दूरभाष पर पालीवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त नंबर पर निर्वाचन व्यय, आदर्श संहिता इत्यादि से संबंधित सूचना/शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी