जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार बजती रही फोन की घंटी

बक्सर विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय में दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:43 PM (IST)
जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार बजती रही फोन की घंटी
जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार बजती रही फोन की घंटी

बक्सर : विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय में दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसमें चुनाव सम्बन्धी स्थित समस्याओं और दिशानिर्देश के लिए समाहरणालय में चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, तो दूसरी ओर पुलिस लाइन में पुलिस और अपराध संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहा विगत तीन दिनों से लगातार तीन शिफ्ट में 24 घण्टे समस्याओं को निपटाने और सूचना संग्रह में कर्मचारी लगे हैं।

समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा ऑब्जर्वर समेत 70 कर्मचारी एक साथ काम मे लगे हैं। सभी के सामने लगे कंप्यूटर तथा टेलीफोन पर जिले भर से लगातार सूचनाएं आ रही हैं। कर्मचारी सूचनाओं को लेने के बाद उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके बाद ऑब्जर्वर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस लाइन में बना नियंत्रण कक्ष पूरे जिले में विधि व्यवस्था संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए कार्य कर रहा है। जहा जिले भर के बूथों की जरूरतों और वहा के विधि व्यवस्था पर स्थानीय थानों की मदद से नियंत्रण किया जा रहा है। इसके अलावा किसी क्षेत्र विशेष में अतिरिक्त बल की आवश्यकता के साथ ही आपराधिक गतिविधियों और बूथों पर होने वाली विधि व्यवस्था की समस्याओं को निपटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी