उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीतामढ़ी में किया रोड शो, एनडीए के पक्ष में की वोट की अपील

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे और रोड शो किया। 28-सीतामढ़ी से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने वोट की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:14 AM (IST)
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीतामढ़ी में किया रोड शो, एनडीए के पक्ष में की वोट की अपील
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीतामढ़ी में किया रोड शो, एनडीए के पक्ष में की वोट की अपील

सीतामढ़ी। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे और रोड शो किया। 28-सीतामढ़ी से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने वोट की अपील की। उप-मुख्यमंत्री ने जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशियों की जीत की अपील की। भाजपा ने रोड शो को विजय संकल्प यात्रा नाम दिया था। युवा कार्यकर्ताओं व आम लोगों में भारी उत्साह के बीच उप मुख्यमंत्री का रोड शो शहर के मुख्य पथ जानकी स्थान, सोनापट्टी, गांधी चौक, बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, जवाहर चौक, मेजर शहीद चंद्र भूषण द्विवेदी कारगिल चौक, डुमरा रोड, शंकर चौक, बागमती कॉलोनी होते हुए फोरलेन तक विजय संकल्प यात्रा गुजरी। भाजपा के बैनर-पोस्टर व फूलों की माला से सजे हुए खुले वैन में उप मुख्यमंत्री हाथ जोड़े शहरवासियों का अभिवादन स्वीकार कर वोट की अपील करते रहे। इस दौरान उन्होंने कहीं कोई संबोधन नहीं किया। मुजफ्फरपुर से वे सीधे यहां पहुंचे थे। यहां के बाद वे मधुबनी के लिए रवाना हो गए। रोड शो के दौरान उप मुख्यमंत्री चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और उनके वैन पर सवार 28-सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार समेत कुल चार लोग थे। सभी शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। हालांकि, रोड शो में वाहनों के काफिले में लोग इसका ख्याल नहीं रख पाए। वाहनों का लंबा काफिला लगा था।

-------------------------------------

जानकी जन्मभूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का वादा

भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जनता तक पहुंचाने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि मेरी जीत होने पर कार्यालयों का चक्कर जनता को नहीं लगाना पड़ेगा। सीतामढ़ी विधानसभा अपराध मुक्त, भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा। मां जानकी की जन्मभूमि को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रभारी विवेक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय ठाकुर, डॉ. विभा ठाकुर, प्रो. नवल किशोर शर्मा, प्रो. उमेश चंद्र झा, श्याम नारायण दुबे, अरविद तिवारी, जदयू की प्रदेश सचिव किरण गुप्ता, महामंत्री अरुण गोप, जिला उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, दिनकर पंडित, शिवशंकर प्रसाद, जिला मंत्री सुभाष केसरी ,मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, आईटी सह संयोजक अवनीश कुमार, उमेश गिरी, सुनील ब्याहुत, भारती देवी, विशाल कुमार, प्रिस तिवारी विधानसभा संपर्क के प्रभारी नितेश भारद्वाज, ऋषिकेश झा, राजीव झा, गोपाल कुमार मंडल अध्यक्ष जय किशोर साह, दिलीप झा ,अभिषेक कुमार, अरविद ठाकुर, पंकज तिवारी, पंकज कुमार, राजीव झा, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार पिटू आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी