PM Modi Muzaffarpur rally : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप श्रीराम मंदिर को तहस-नहस कराने व 370 को बहाल करने की मंशा लेकर महागठबंधन लड़ रहा चुनाव

PM Modi Muzaffarpur rally बिहार में 15 साल में जो विकास हुआ। उसकी गति को आगे तेज करनी है। इसके लिए इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा जदयू वीआइपी व हम के उम्मीदवार को अपना मत देकर विजयी बनाएं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:08 AM (IST)
PM Modi Muzaffarpur rally : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप श्रीराम मंदिर को तहस-नहस कराने व 370 को बहाल करने की मंशा लेकर महागठबंधन लड़ रहा चुनाव
सिंह ने कहा कि एक तरफ विकास तो दूसरे तरफ विनाश है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। PM Modi Muzaffarpur rally : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राममंदिर को तहस-नहस करने तथा धारा 370 को खत्म करने के लिए महागठबंधन चुनाव मैदान में है। जबकि मोदी सरकार विकास चाहती है। बिहार में 15 साल में जो विकास हुआ। उसकी गति को आगे तेज करनी है। इसके लिए इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा, जदयू, वीआइपी व हम के उम्मीदवार को अपना मत देकर विजयी बनाएं। सिंह ने कहा कि एक तरफ विकास तो दूसरे तरफ विनाश है। 

पीएम मोदी जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं। राममंदिर बनाने की बात की, मंदिर बन रहा है। धारा 370 खत्म हुआ, हर गांव में बिजली पहुंची। हर गरीब के पास अनाज जा रहा है। हर घर तक रसोई गैस की पहुंच हुई है। राजद के युवराज डपोरशंखी बात करते हैं। नौकरी देने की बात करते हैं तो अपना हिसाब दें कि जब उनके पिता व माताजी 15 साल तक राज किए तो कितनी नौकरी दी? वह करीब दो साल तक उप मुख्यमंत्री और एक दर्जन विभाग के मालिक रहे लेकिन क्या दिया? अपने चुनावी पोस्टर से पिता लालू प्रसाद यादव व माता राबड़ी देवी की तस्वीर को गायब कर दिया। जनता को भ्रम में रखने के लिए। इसलिए होशियार रहने की जरूरत है।  

chat bot
आपका साथी