नक्सल प्रभावित इमामगंज के मतदाताओं में उत्साह, अब तक 43 फीसद पड़े वोट

जासं गया गया जिले की सभी 10 सीटों के लिए मतदान जारी है। जिले के अतरी विधानसभा के वोटर मत देने में कंजूसी बरत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:16 PM (IST)
नक्सल प्रभावित इमामगंज के मतदाताओं में उत्साह,  अब तक 43 फीसद पड़े वोट
नक्सल प्रभावित इमामगंज के मतदाताओं में उत्साह, अब तक 43 फीसद पड़े वोट

जासं, गया : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बुधवार को गया जिले की दस सीटों पर दिन के एक बजे तक मतदान फीसद करीब 30 फीसद हुआ। सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इमामगंज में 43 फीसद और सबसे कम अतरी में 23 फीसद मतदान हुआ। मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। अस्सी साल के बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को मतदान केंद्र पर पहुंचे।

सभी दस विस सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। नक्सल प्रभावित विस क्षेत्र इमामगंज के मतदान केंद्रों पर मतदान चार बजे तक निर्धारित है। निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिले में चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल के 200 कंपनी लगाई गई है। सुरक्षाबलों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस बलों को लगाया गया है। अभी तक किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

विधानसभा सीट मतदान फीसद

गया टाउन - 29 फीसद

शेरघाटी- 32 फीसद

इमामगंज- 43 फीसद

बाराचट्टी- 33 फीसद

बेलागंज- 37 फीसद

अतरी - 23 फीसद

गुरुआ- 35 फीसद

वजीरगंज-41 फीसद

टिकारी-29.7 फीसद

बोधगया-35.5 फीसद

chat bot
आपका साथी