पति को पड़ा दिल का दौरा, आइएएस पत्‍‌नी विमान से गई वाराणसी

मतगणना प्रेक्षक हैं। जबकि उनके पति अजय कुमार सिंह बनारस में मतगणना प्रेक्षक हैं। लखनऊ से सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी पुलिस लाइन पंहुच गए। वहीं हैलीपैड पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को लगा दिया गया था। थोड़ी देर बाद आइएएस नीना शर्मा को हेलीकॉप्टर बनारस लेकर चला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:10 PM (IST)
पति को पड़ा दिल का दौरा, आइएएस पत्‍‌नी विमान से गई वाराणसी
पति को पड़ा दिल का दौरा, आइएएस पत्‍‌नी विमान से गई वाराणसी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नीना शर्मा को लेने के लिए लखनऊ से विमान भेजे जाने की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन पुलिस लाइन हेलीपैड पर व्यवस्था दुरुस्त कराई गई। इसके बाद अधिकारी को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। नीना के पति व वाराणसी में चुनाव प्रेक्षक रहे अजय सिंह को हार्ट अटैक पड़ने पर आनन-फानन उन्हें बुलाया गया था। बताया गया कि हेलीकाप्टर से उन्हें वाराणसी भेजे जाने की कवायद शासन स्तर पर की गई।

शुक्रवार सुबह 11:35 बजे कन्नौज पुलिस लाइन के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा। इससे पहले पति को दिल का दौरा पड़ने की सूचना पाकर नीना शर्मा सड़क मार्ग से आगरा से कन्नौज पुलिस लाइन पंहुच गई थीं। वह एमएलसी चुनाव में आगरा खंड स्नातक की मतगणना प्रेक्षक हैं। जबकि उनके पति अजय कुमार सिंह भी वाराणसी में मतगणना प्रेक्षक हैं। जिले में हेलीकाप्टर पहुंचने की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन के लोग सक्रिय हो गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एडीएम गजेंद्र कुमार, एएसपी विनोद कुमार भी पुलिस लाइन पंहुच गए। वहीं, हेलीपैड पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मुस्तैद की गई थी। थोड़ी देर बाद नीना शर्मा को लेकर हेलीकॉप्टर वाराणसी चला गया।

सौरिख एसओ की जीप दुर्घटनाग्रस्त

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा की प्रेक्षक नीना शर्मा की सुरक्षा में रहे सौरिख थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा की सरकारी जीप का किमी 188 के पास तिर्वा क्षेत्र में पिछला टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर रेलिग से टकरा गई। हादसे में थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। एसओ ने बताया कि चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

chat bot
आपका साथी