दियारा और सुदूर इलाके के बूथों पर तैनात किए जाएंगे घुड़सवार दस्ता

सारण में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयार शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:12 PM (IST)
दियारा और सुदूर इलाके के बूथों पर तैनात किए जाएंगे घुड़सवार दस्ता
दियारा और सुदूर इलाके के बूथों पर तैनात किए जाएंगे घुड़सवार दस्ता

छपरा। सारण में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है। इसी तैयारी के सिलसिले में शुक्रवार को सारण क्षेत्र के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने सारण, सिवान, गोपालगंज व वैशाली के डीएसपी के साथ तीनों जिलों का सर्वेक्षण किया। विशेष कर गंडक नदी के किनारे के दियारा इलाका व सुदूर क्षेत्र का जायजा लिया गया। निरीक्षण को लेकर डीआइजी ने बताया कि किस स्थान पर एरिया डोमिनेशन के लिए क्या करना है, इसपर विशेष फोकस किया गया। किन-किन स्थानों पर घुड़सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा। कहां-कहां नाव से गश्ती की जाएगी, इसका भी जायजा लिया गया। इसके अलावा सुदूर इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व अ‌र्द्धसैनिक बल की तैनाती को लेकर जायजा लिया गया। पिछले चुनाव में गड़बड़ी किए जाने वाले बूथों पर विशेष सतर्कता

डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले चुनाव में कहां-कहां गड़बड़ी हुई थी, इसका भी जायजा लिया गया। इसबार उन स्थानों के लिए पूरा होमवर्क किया गया है। विधानसभा का चुनाव हर हाल में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा। गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआइजी ने बताया कि सभी संवेदनशाील बूथों पर विशेष व्यवस्था की गई है। डीआइजी के द्वारा सारण के गंगा व सरयू नदी के किनारे दियारा इलाके के साथ गंडक नदी के दियारा इलाका व सिवान तथा गोपालगंज के सभी तटीय इलाकों सहित अन्य स्थानों का हवाई सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान डीआइजी ने सभी डीएसपी ने उनके इलाके के बारे में जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआइजी ने बताया कि सर्वेक्षण का रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय व चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। डीआइजी के साथ हवाई सर्वेक्षण में वैशाली डीएसपी देवेंद्र प्रसाद, छपरा डीएसपी संतोष कुमार, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमारआदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी