सारण में पूर्व विजेताओं की राह आसान नहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई मुश्किलें

छपरा में आमने-सामने की लड़ाई को निर्दलीय प्रत्याशी ने बनाया त्रिकोणीय बना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 06:10 PM (IST)
सारण में पूर्व विजेताओं की राह आसान नहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई मुश्किलें
सारण में पूर्व विजेताओं की राह आसान नहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ाई मुश्किलें

जासं, छपरा। छपरा में आमने-सामने की लड़ाई को निर्दलीय प्रत्याशी ने बनाया त्रिकोणीय बना दिया। भाजपा के प्रत्याशी विधायक डॉ.सीएन गुप्ता, राजद रणधीर कुमार सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजयारानी के बीच कड़ा मुकाबला है। एकमा विधानसभा में जदयू की सीता देवी और राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के बीच सीधी टक्कर है। मांझी में जदयू की माधवी कुमारी, भाकपा माले के डॉ. सत्येंद्र यादव, लोजपा के सौरभ कुमार पांडेय और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। बनियापुर में राजद के केदार नाथ सिंह, वीआइपी के वीरेंद्र कुमार ओझा और लोजपा प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है। वहीं तरैया में निर्दलीय प्रत्याशियों की वजह से रोचक मुकाबले के आसार बन रहे हैं। यहां भाजपा की सीट पर जनक सिंह, राजद से सिपाही लाल महतो, निर्दलीय, शैलेंद्र प्रताप, निर्दलीय सुधीर कुमार सिंह भी जीत के दावे कर रहे हैं। मढ़ौरा में त्रिकोणीय संघर्ष राजद के जितेंद्र राय, जदयू के अल्ताफ आलम और लोजपा के विनय कुमार सिह के बीच है। गड़खा में आमने- सामने की टक्कर भाजपा के ज्ञानचंद्र मांझी, राजद के सुरेंद्र राम और जाप के मुनेश्वर चौधरी के बीच है। अमनौर में वोटरों की चुप्पी से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू, राजद के सुनील कुमार और निर्दलीय शत्रुघ्न तिवारी की बेचैनी बढ़ गई है। परसा में चंद्रिका के लिए सीट बचाने की चुनौती से कम नहीं है। यहां से जदयू के चंद्रिका राय के साथ राजद के छोटे लाल राय और लोजपा के राकेश कुमार सिंह मैदान में हैं। सोनपुर में एनडीए व महागठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है। यहां भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, राजद के डॉ. रामानुज प्रसाद, निर्दलीय हेम नारायण सिंह चुनावी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी