बेटे के गोद चढ़ वोट देने पहुंचे बुजुर्ग

भागलपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का लोकतंत्र का महापर्व को संपन्न हो गया। वैसे तो मत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 07:20 AM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 07:20 AM (IST)
बेटे के गोद चढ़ वोट देने पहुंचे बुजुर्ग
बेटे के गोद चढ़ वोट देने पहुंचे बुजुर्ग

भागलपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का लोकतंत्र का महापर्व को संपन्न हो गया। वैसे तो मतदान को लेकर हर वोटर में उत्साह दिखता है, लेकिन मंगलवार को बुजुर्ग वोटरों में एक अलग सा उत्साह दिखा। पैर से मजबूत कुछ लोग वोट डालने घर से नहीं निकले। मगर बुजुर्ग देश का भविष्य संवारने के लिए मतदान में पीछे नहीं रहे। दिव्यांग और बुजुर्ग जोश में आकर मतदान करने बूथों पर पहुंचे। 90 से 105 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाएं भी मत देने पहुंची थी। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहपुरा निवासी नूर जहां बेगम 105 वर्ष अपने बेटे की गोद में वोट देने के लिए पहुंची थी। नूर जहां के उत्साह को वोटर से लेकर मतदान कर्मी भी देखे। चलने से लाचार रहने के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व के होने की वजह से उत्साह काफी चरम पर था। उनका जोश देखते ही बनता रहा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में बुजुर्ग चल पाने में असमर्थ थे लेकिन, लोकतंत्र की मजबूती के लिए फिक्रमंद थे। यही वजह थी कि उन्हें बूथ तक खींच ले गई। मनसकामना नाथ मंदिर स्थित मतदान केंद्र पर गढ़कछारी निवासी मो. मंजूर 88 वर्ष बुजुर्ग पिता को गोद में लेकर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी