नाथनगर में दिनभर भाग दौड़, शाम ढलते ही जीत-हार की गणित

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 18 उम्मीदवारों का भविष्य मंगलवार को ईवीएम में कैद हो गया। 10 नवंबर को विधायक के भाग्य का फैसला होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 10:10 PM (IST)
नाथनगर में दिनभर भाग दौड़, शाम ढलते ही जीत-हार की गणित
नाथनगर में दिनभर भाग दौड़, शाम ढलते ही जीत-हार की गणित

भागलपुर। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 18 उम्मीदवारों का भविष्य मंगलवार को ईवीएम में कैद हो गया। 10 नवंबर को विधायक के भाग्य का फैसला होगा। देर शाम दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत हार की गणित में जुट गए हैं। इससे पहले प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है। दरअसल, दिन भर बूथ दर बूथ मैनेजमेंट को लेकर उम्मीदवारों ने भाग-दौड़ कर पसीना बहाया। शाम ढलते ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

समर्थक इसका आंकलन कर रहे हैं कि उनको अमुक व्यक्ति का वोट मिला या नहीं। उनकी कैसी स्थिति रही होगी। प्रत्याशी और समर्थक के अलावा आम जनता भी चौक-चौराहों व चाय की दुकानों पर वोट का गणित जोड़ते दिखे। यह भी चर्चा हुई कि मुख्यधारा की पार्टी प्रत्याशियों की क्या स्थिति रही होगी।

chat bot
आपका साथी