सरायरंजन में मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संत कबीर महाविद्यालय में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:02 PM (IST)
सरायरंजन में मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
सरायरंजन में मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

समस्तीपुर । जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संत कबीर महाविद्यालय में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने प्रत्येक कक्ष में जाकर किया। वहीं मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न प्रपत्रों को संधारित करने की विधि को विस्तार से बताया। मतदान कर्मियों के लिए हस्त पुस्तिका का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कार्मिकों की सुविधा के लिए पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में पिक बूथ पर प्रतिनियुक्त महिला कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, नौशाद आलम, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, पवन कुमार शर्मा, मुजम्मिल हसनैन अहमद, जगजीवन राम आदि ने सहयोग किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में ईवीएम संग्रहण एवं गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी