दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचा डाक पत्र

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मतदान करने वाले वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग निर्वाचकों पोस्टल बैलेट पर मंगलवार को अपने घरों से मतदान किया। सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ ने निर्वाचकों के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:55 PM (IST)
दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचा डाक पत्र
दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचा डाक पत्र

समस्तीपुर । समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मतदान करने वाले वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग निर्वाचकों पोस्टल बैलेट पर मंगलवार को अपने घरों से मतदान किया। सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ ने निर्वाचकों के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई। इस दौरान नगर परिषद 133 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 13 दिव्यांग तथा वरिष्ठ निर्वाचकों ने अपने घरों से बैलेट पेपर पर मतदान किया। इसमें भाग संख्या संख्या 141 से भोलिया देवी, 143 से दयानाथ ठाकुर, निरंजन कुमार शर्मा, 147 से अजय कुमार झा, चक्रधर प्रसाद सिंह, तृप्ति नारायण झा, सीता देवी, 152 से कमला देवी, 157 से रामसेवक शर्मा, 159 से भगवती चरण श्रीवास्तव, 161 से रामविलास राय, 165 से बांके लाल राम और 174 से बसंत लाल साह मतदान में शामिल हुए। बतादें कि बिहार विधान सभा 2020 में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक, पीडब्लूडी निर्वाचकों के लिए डाक मत की सुविधा उपलब्ध कराई और मतदान दल का गठन किया था। जो मतदान करने वाले दिव्यांग व वरिष्ठ निर्वाचकों के घर जाकर डाक पत्र के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया कराएंगे। मौके पर सेक्टर पदाधिकारी अरविद कुमार, सुनिल कुमार, अमर कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, संजीव कुमार पोद्दार, बीएलओ शक्ति कुमार, आलोक नाथ, कंचन कुमारी, दैवंती, परमानंद, रिकी कुमारी, एसआइ विलास प्रसाद सिंह व शंभू सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी