बेलहर में राजद और जदयू की आमने-सामने की लड़ाई

बांका। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। ईवीएम में सभी प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गए हैं। अब जीत-हार के आंकड़े जुटाने में सभी प्रत्याशी लग गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:07 PM (IST)
बेलहर में राजद और जदयू की आमने-सामने की लड़ाई
बेलहर में राजद और जदयू की आमने-सामने की लड़ाई

बांका। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। ईवीएम में सभी प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गए हैं। अब जीत-हार के आंकड़े जुटाने में सभी प्रत्याशी लग गए हैं।

मतदान समाप्ति के बाद ही कार्यकर्ताओं के फोन की घंटियां बजने लगी थी। सभी दल अपने कार्यकर्ताओं से वोट का प्रतिशत लेने में जुट गए थे। गुरुवार सुबह से ही प्रत्याशियों के पास कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया। सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर हुए मतदान का हिसाब देने लगे। कार्यकर्ता अपने संबंधित प्रत्याशी के जीत का दावा करते दिख रहे हैं, लेकिन अबतक रुझान से बेलहर में जदयू-राजद की सीधी टक्कर हो गई है। दोनों के बीच मुकाबला कड़ा है। सभी जाति, धर्म के लोगों ने जातिवाद की रूढ़ीवादी परंपरा से उपर उठकर मतदान किया है। एक तरफ दशकों से मजबूत रहे राजद के कुनबे में जदयू ने सेंधमारी की है, तो दूसरी तरफ राजद ने भी जदयू कुनबे को तोड़ने का काम किया है। लोजपा यहां उतनी कारगर साबित नहीं हो सकी। रालोसपा भी थोड़ी बहुत मतों पर ही सिमटती नजर आ रही है। राजद-जदयू को छोड़ बाकी दलों को भी मतदाताओं का प्रसाद मिला है। इसलिए जनता की निगाहें राजद-जदयू पर ही टिकी है। जिसका फैसला 10 तारीख को होने वाला है। राजद विधायक रामदेव यादव एवं जदयू प्रत्याशी मनोज यादव ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी